Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा शहर की 40 आरडब्ल्यूए प्राधिकरण के खिलाफ सड़क पर उत्तरी, दी बड़ी चेतावनी

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर की 40 आरडब्ल्यूए ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को 40 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचे और अधिकारीयों से मिले तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फेडरेशन ने प्राधिकरण को शहर की समस्त समस्याओं से अवगत कराया और उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इनकी समस्या हल नहीं हुई तो प्राधिकरण के दोनों गेट पर ताला जड़ देंगे तथा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।

किन मुद्दों पर सौपा ज्ञापन

फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूएज के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने बताया कि आज पैदल मार्च कर सांकेतिक रूप से प्राधिकरण के गेट को बंद किया और एक 7 सूत्रीय ज्ञापन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा को सौंपा। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में घरों से निकलने वाले कूड़े के चार्ज को वापिस लेने, पानी के बिलों में बढ़ोत्तरी को रोकने, प्राधिकरण में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को बंद करने, फेडरेशन व प्राधिकरण की बैठक, ठेकेदारों और अधिकारियों की मनमानी को रोकने, मित्र एप की मॉनिटरिंग सक्षम अधिकारी करे और शहर में प्रस्तावित बड़ी योजनाएं जैसे बोडकी जंक्शन, बस डिपो आदि पर कार्य को लेकर सौंपा है।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को दिया अल्टीमेंटम

उपाध्यक्ष आलोक नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ठीक तरह से अपना काम नहीं कर रहा है। फेडरेशन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को व्यवस्था को सुधारने और फेडरेशन की मांगों को पूरा करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण इन पर कार्य नही करता है तो फेडरेशन सेक्टरों में जाकर आमजन को जोडक़र एक बड़ा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी और प्राधिकरण के दोनों गेट पर ताला जड़ देंगे। उन्होंने बताया की OSD  हिमांशु वर्मा ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

प्राधिकरण की इन नीतियों सेे नाराजगी

– घर के कूड़े पर चार्ज गलत, निवासियों से लिया है एकमुश्त लीज रेंट
– आवंटन दर पर मोटा ट्रांसफर चार्ज तुगलकी फरमान
– प्राधिकरण व आरडब्ल्यूए की बैठक बंद करने से नाराजगी
– पानी के बिलों पर 10 प्रतिशत की वृद्धि बेमानी
– ग्रेटर नोएडा में पानी की सप्लाई देने में प्राधिकरण विफल
– सत्ताधारी व विपक्षी पार्टियों की जकड़ में प्राधिकरण का सिस्टम
– प्राधिकरण के कर्मचारी परिवारजनों के नाम पर ले रहे विकास कार्यों का टेंडर
– ट्रांसफर, रजिस्ट्री, कंप्लीशन के काम बिना रिश्वत के नहीं होते, सिटीजन चार्टर व्यवस्था नहीं है लागू
– मित्र एप पर की गई शिकायतों को फर्जी रिपोर्ट लगाकर बंद कर दिया जाता है।
– बोड़ाकी जंक्शन, अंतर्राज्यीय बस अडडे, ग्रेनो वेस्ट मेट्रो, फुटओवर ब्रिज जैसी योजनाओं पर प्राधिकरण सुस्त

यह लोग रहे मौजूद

इस मौके पर बिजेंद्र मालिक, सतीश भाटी, योगेन्द्र मावी, रणजीत प्रधान, देवराज नागर, इंजी श्यामवीर सिंह भाटी, लोकेश चौहान , तिलक्राम भाटी, सुशील शर्मा, अरविंद भाटी, सुभाष भाटी, कुंवर पाल नागर, एस पी कर्दम, युधिष्ठिर शर्मा, नीरज कौशिक, प्रेम सिंह, राजकुमार, दीपक ठाकुर, अरविंद पहलवान, अजय चौधरी,राजेश डेढ़ा, सूरत नागर, बलराज हूण, रवि भाटी, जितेंद्र शर्मा, गीतिका सक्सेना, सुरेन्द्र शर्मा , परितोष भाटी, शेर सिंह भाटी, जितेंद्र भाटी, संजय कसाना, एनपी सिंह , जितेंद्र भाटी एड 0, रिशिपाल भाटी , सतीश शर्मा,जसवंत सिंह, प्रमोद भाटी,धन प्रकाश शर्मा, धर्मवीर मावी,बीरेश बेसला, नवीन शर्मा, मनीष भाटी, अजब सिंह, मनोज नागर, पवन नागर, गजेन्द्र सिंह जी, आलोक साध, राजकुमार ,,डॉक्टर राकेश चपराना, सुधीर चौधरी, मंतवीर बैशला,उदयवीर तोंगड़, सुधीर त्यागी , जितेंद्र मावी, अनिल खटाना, अरूण शर्मा, पंकज शर्मा,प्रदीप भाटी, भुवनेश गर्ग, क्रिस्टोफर, अमृता सिंह, के.पी.मावी, ब्रजेश भाटी, सतवीर सिंह, अहलकर प्रधान, अमित, पंकज, राजेश शर्मा प्रमोद प्रधान, उपेन्द्र, हृदेश, राजेश तिवारी आर0के सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। Greater Noida News

यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version