Site icon चेतना मंच

पेड़ पर चढ़ गया 15 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों की लगी भीड़ 

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में अचानक एक 15 फीट लंबा अजगर सामने आ गया। अजगर को देखते ही मौके पर मौजूद लोग भयभीत हो गये और लोगों में अफरा-तफरी मच गई।अजगर को देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

कहा से आया 15 फीट लंबा अजगर

बताया जा रहा है कि बीते दिनों हुई बारिश में यह अजगर बहता हुआ दनकौर थाना क्षेत्र में आ गया।अजगर को देखते ही ग्रामीणों ने जोर-जोर से अजगर अजगर कहकर शोर मचाना शुरू कर दिया । जिससे वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । 15 फीट लंबे अजगर को देखकर ग्रामीणों में डर का माहौल है।

विशाल अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

15 फीट लंबा यह अजगर पेड़ पर चड़ गया। देखते ही देखते पेड़ के पास अजगर को देखने वाले ग्रामीणों की भीड़ लग गई।मौके पर मौजूद कुछ लोग अजगर का वीडियो भी बनाने लगे । ग्रामीणों ने अजगर की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी ।काफी देर तक अजगर पेड़ पर ही लिपटा रहा। इसके बाद मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ,रस्सी, कपड़े व अन्य चीजों की मदद से अजगर को पकड़कर उसे रेस्क्यू करने की कोशिश की और उसे पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। Greater Noida News

CM योगी का किसानों के हित में बड़ा फैसला, विधायक धीरेन्द्र सिंह की कोशिश रंग लाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version