Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक क्षेत्र में डी पार्क के पास एक युवक को गोली मार दी गई। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।
अस्पताल में हुई युवक की मौत
डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि, थाना ईकोटेक पुलिस को सूचना मिली कि डीपार्क के पास एक युवक को गोली मारी गई है। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय मनजीत मिश्रा के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के इंदिरापुरम का निवासी है। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है। फॉरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया जा रहा है।
जल्द ही आरोपी को किया जाएगा गिरफ्तार
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि ससुराल वालों के साथ मंजीत का विवाद चल रहा था और शादी 1 साल पहले हुई थी। मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ नामदर्ज तहरीर दी जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Reel के आगे सस्ती हुई जान की कीमत, रीलबाज ट्रैक्टर ड्राइवर ने ठोकी बाइक, मौत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।