Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अप्रैल-2025 तक शुरू करने की तैयारियां जोरों पर हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा और आव्रजन (अपना स्थान छोड़कर दूसरी जगह जाना) सेवाएं सुचारु रूप से संचालित करने के लिए 131 पुलिसकर्मियों को लखनऊ में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनके प्रशिक्षण पूरा करने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक चौबंद हो जाएगी और एयरपोर्ट पर सुरक्षा और आव्रजन सुचारु रूप से संचालित हो सकेंगे।
एयरपोर्ट की स्वयं की निजी सुरक्षा दूसरे घेरे में होगी
एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की पास होगी, जो एयरपोर्ट के प्रथम घेरे की सुरक्षा को संभालेगी। एयरपोर्ट की स्वयं की निजी सुरक्षा दूसरे घेरे में होगी। तीसरे घेरे में पुलिस सुरक्षा होगी। एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों और सीआईएसएफ के पास प्रोटोकाल, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत कार्रवाई का अधिकार न होने के कारण पुलिस की तैनाती की जा रही है। एयरपोर्ट की मुख्य आंतरिक सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ जवानों के 1030 पदों को दिसंबर में ही स्वीकृति दी थी। पुलिस ने इसके लिए एयरपोर्ट के अंदर दो थाने बनाने का भी फैसला किया गया है।
आमजन सेवाओं के लिए 19 आव्रजन काउंटर हैं प्रस्तावित
गृह मंत्रालय के विदेशी प्रभाग (आव्रजन अनुभाग) ने एयरपोर्ट पर आमजन सेवाओं के लिए कुल 19 आव्रजन काउंटर (आगमन के लिए 10 और प्रस्थान के लिए 9) प्रस्तावित किए हैं, जिन पर यात्रियों के दस्तावेज की जांच और अन्य प्रक्रियाओं की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों की होगी। इसी के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से 131 पुलिसकर्मियों को नामित कर उनकी प्रशिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इनमें 11 निरीक्षक, 47 उप निरीक्षक, 71 आरक्षी सहित 131 पुलिसकर्मी शामिल हैं। सभी की उम्र 50 साल से कम है।
पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया जारी
डीसीपी मनीष मिश्र का कहना है कि पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया जारी है। इन पुलिसकर्मियों को गृह मंत्रालय की ओर से निर्धारित मानकों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें आव्रजन प्रक्रिया, पासपोर्ट और वीजा दस्तावेजों की जांच, यात्रियों की सुरक्षा जांच और अन्य प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद इन पर विदेशी यात्रियों और वीवीआईपी सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। एयरपोर्ट की सुरक्षा को अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और प्रोटोकाल में बांटा गया है। पुलिस जवानों को अंग्रेजी के अलावा अन्य देशों की भाषा और यात्रियों से व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। Greater Noida News
नोएडा में लग्जरी फ्लैटों की मांग बढ़ी, कीमत बढ़ी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।