Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े पूर्व प्रत्याशी सतवीर नागर के फार्म हाउस के दरवाजे को दो लोगों ने तोड़ने का प्रयास किया। आरोपियों ने इस दौरान गाली गलौज भी की। घटना करीब 6 महीने पुरानी है। पूर्व प्रत्याशी ने थाना दनकौर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
फार्म हाउस के गेट को तोड़ने का प्रयास
मूल रूप से ग्राम अट्टा थाना दनकौर निवासी सतबीर नागर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, वह हाल में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा दो में रह रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में बहुजन समाजवादी पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रहे थे। सतवीर नागर के मुताबिक, वह एक राजनीतिक व्यक्ति हैं जिस कारण बहुत से लोग उनसे द्वेष भावना रखते हैं। 13 जुलाई को सलारपुर अंडरपास के पास स्थित उनके फार्म हाउस पर एक कार में दो युवक पहुंचते हैं। दोनों युवकों ने फार्म हाउस के गेट को तोड़ने का प्रयास कर अंदर घुसने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने गाली गलौज भी की। आसपास के लोगों को आता देखकर दोनों युवक अपनी कार में बैठकर फरार हो गए।
घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड
सतबीर नागर के मुताबिक, यह पूरी घटना फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पूर्व प्रत्याशी का कहना है कि, इस घटना से वह काफी सहमे हुए हैं और भविष्य में भी उनके अथवा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है। सतवीर नागर ने दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई तथा स्वयं को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है। Greater Noida News
नशे की लत में छुटवाई नौकरी तो दोस्त ने बना दिया चोर, नोएडा पुलिस की गिरफ्त में अनोखे बदमाश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।