Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा में बैक-टू-बैक सड़क हादसे, रोज बढ़ रहे मौत के आंकड़े

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। वहीं, अन्य स्थानों पर शराब के नशे में धुत वाहन चालकों की वजह से कई दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें वाहन सवार घायल हो गए।

ट्रैक्टर चालक ने कार को मारी जोरदार टक्कर

ग्राम खेतलपुर भासोली, जनपद बुलंदशहर निवासी जीशान, नदीम, मदीना, श्रीमती सायरा, समीर आदि इको कार से थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर में अपने परिचित के निधन पर शोक व्यक्त करने गए थे। शोक व्यक्त करने के बाद सभी लोग कार से अपने घर वापस जा रहे थे। उनकी गाड़ी जैसे ही चचूरा नहर पर पहुंची तो सामने से तेज गति में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार जीशान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नदीम, मदीना, श्रीमती सायरा और समीर को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में मृतक जीशान के पिता सदाकत ने थाना रबूपुरा में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

कई मामले आए सामने

इंजीनियर एन्क्लेव, हल्द्वानी मोड़ पर रहने वाले आलोक अग्रवाल ने थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आलोक अग्रवाल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार के साथ बीटा-2 स्थित मंदिर जा रहे थे। रास्ते में तेज गति में आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। ट्रक चालक ने बैक करने के बाद एक बार फिर उनकी कार को टक्कर मारी। किसी तरह राहगीरों ने ट्रक के ऊपर चढ़कर उसके इंजन को बंद किया। आलोक अग्रवाल के मुताबिक ट्रक चालक नशे में धुत था और वह सही तरीके से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा उनकी पत्नी और बेटी को चोटें आई हैं।

चार मूर्ति चौक की तरफ जा रहा था शख्स

थाना फेस-3 में ग्रेटर नोएडा के निराला स्टेट टेक जोन निवासी संदीप भट्ट ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ दुर्घटना करने का मामला दर्ज कराया है। संदीप भट्ट ने बताया कि वह 4 जनवरी को अपनी डिजायर कार से चार मूर्ति चौक की तरफ जा रहे थे, इस दौरान पीछे से तेज गति में आई कार ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। दूसरी कार का चालक शराब के नशे में था। इस दौरान मौका पाकर वह कार को लेकर फरार हो गया।

बस चालक ने स्कूटी में मारी टक्कर

वहीं, थाना नॉलेज पार्क में बस चालक के खिलाफ स्कूटी में टक्कर मारकर दो युवकों को घायल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यामाहा विहार, बरौला निवासी कपिल चौहान ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी अपने मित्र जायद के साथ स्कूटी से अपने कॉलेज जा रही थी। एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के पास तेज गति में आ रहे बस चालक ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी बेटी और जायद गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को शारदा अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद वह अपनी बेटी को कैलाश अस्पताल उपचार के लिए ले आए। इस हादसे में स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़तों द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन नंबरों के आधार पर आरोपी चालकों की तलाश की जा रही है। Greater Noida News

जेवर एयरपोर्ट के पास सपनों का महल बनाने की होड़, अथॉरिटी ला रही ताजा स्कीम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version