Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आज से शुरू हुए तीन दिवसीय ‘भारत शिक्षा एक्सपो’ का भव्य उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री उपाध्याय ने कहा कि, ग्रेटर नोएडा आधुनिक भारत की शिक्षा का अनोखा संगम बन गया है। इस आयोजन में दुनिया भर के 51 से अधिक शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं और एक लाख से अधिक लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। कक्षा नौ से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान, तकनीकी और रचनात्मकता से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई है, जो दर्शकों को खूब आकर्षित कर रही है।
ग्रेटर नोएडा बन चुका है शिक्षा का एक बड़ा महासंगम
उद्घाटन अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि, नोएडा और ग्रेटर नोएडा शिक्षा का एक बड़ा महासंगम बन चुका है और जहां सगम होता है वह स्थान तीर्थ और आस्था का केन्द्र बन जाता है। ग्रेटर नोएडा में भारत शिक्षा एक्सपो इसी की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा आधुनिक शिक्षा का केन्द्र बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई शिक्षा नीति लाकर युवाओं को अपने मूल से जोडक़र वैश्विक नागरिक बनाने का जो प्रयास किया है वह सराहनीय है। आज शिक्षा को संस्कार, रोजगार और तकनीक से जोडक़र युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाया जा रहा है।
प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि कर रहे शिरकत
भारत शिक्षा एक्सपो का यह अनूठा आयोजन, जो पहली बार ग्रेटर नोएडा में हो रहा है, दुनियाभर के विश्वविद्यालयों को एक ही मंच पर लाकर शिक्षा में नवाचार और नई सोच को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। इस आयोजन में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की टीम सहित कनाडा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि भी शिरकत कर रहे हैं।
कब से कब तक खुलेगा
एक्सपो के मुख्य आयोजन हाल नंबर 1 और 3 में हो रहे हैं, जो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे। इस दौरान हैकथॉन, आइडियाथॉन, स्टार्टाथॉन, डिज़ाइन क्विज, नुक्कड़ नाटक, और वर्कशॉप जैसे सत्रों में युवा प्रतिभागी अपने विचार और रचनात्मकता को प्रदर्शित कर रहे हैं। इसके अलावा, सेमिनार के माध्यम से विभिन्न देशों के प्रतिनिधि अपनी शिक्षा व्यवस्थाओं और आधुनिक शिक्षा में हो रहे परिवर्तनों पर विचार साझा कर रहे हैं। Greater Noida News
जिला जज की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे वकील, अदालतों में काम ठप्प
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।