Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : थाना ईकोटेक तीन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश के पास से नगदी, तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

दिल्ली में बेच देते थे चोरी किए हुए सामान

पुलिस टीम कुलेसरा पुस्ता रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बगैर नंबर की बाइक पर आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भाग निकला। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, जिस पर उसने फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शालू पुत्र मुस्ताक निवासी जनपद अलीगढ़ बताया। इसके पास से 24500 रुपए, पैन कार्ड, तमंचा, कारतूस बरामद हुए। शाहनवाज ने बताया कि उसके पास से बरामद बाइक भी चोरी की है। पूछताछ के दौरान शाहनवाज ने बताया कि उसने 28 अगस्त को अपने साथी दिलशाद उर्फ गोलू, आमिर, अलीम, विकास उर्फ किंगकोंग, रोहित उर्फ बॉबी, मोहसिन तथा शकील के साथ मिलकर सरस्वती एंक्लेव के एक घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान मकान मालिक के आ जाने के बाद वह तमंचा दिखाकर वहां से भाग गए थे। शाहनवाज ने बताया कि यहां से लूटे गए सोने चांदी के आभूषणों को उन्होंने दिल्ली में बेच दिया और पैसे आपस में बांट लिए थे।

ताला तोड़कर की चोरी करने की कोशिश

शाहनवाज ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देता है। 25 अगस्त की रात्रि को भी उसने कुलेसरा पुस्ता रोड परशुराम विहार में गोदाम में ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया था। पूर्व में पुलिस ने उसके दो साथी आमिर, दिलशाद उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया था जबकि वह लोग फरार हो गए थे। शाहनवाज के मुताबिक उसने 10 अगस्त को अपने साथी मोहसिन व शकील के साथ मिलकर ग्लोबल इलेक्ट्रिक एंड कंट्रोल कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। यहां से उन्होंने कॉपर के तार व वायर चोरी किए थे। उन्होंने वह सारा सामान मोहसिन कबाड़ी को बेच दिया था। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के पास से बरामद बाइक सेक्टर 82 से चोरी की गई थी। इस संबंध में थाना फेस-2 में मुकदमा पंजीकृत है। मुकदमे में वांछित चलने के कारण शाहनवाज पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। Greater Noida News

मनचले ने शादीशुदा महिला की जिंदगी बनाई नर्क, थाने में मुकदमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version