Sunday, 19 January 2025

जीबीयू में जुटे बड़े-बड़े दिग्गज, कर रहे हैं AI पर मंथन

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) में बड़े-बड़े शिक्षाविद दिग्गज एकत्रित हुए हैं। ग्रेटर नोएडा के…

जीबीयू में जुटे बड़े-बड़े दिग्गज, कर रहे हैं AI पर मंथन

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) में बड़े-बड़े शिक्षाविद दिग्गज एकत्रित हुए हैं। ग्रेटर नोएडा के GBU में एकत्रित होकर शिक्षा जगत के दिग्गज बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर मंथन कर रहे हैं। उनका मंथन रिसर्च में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के योगदान तथा AI के महत्व को लेकर हो रहा है। ग्रेटर नोएडा में यह मंथन पूरे 10 दिन तक चलेगा।

ग्रेटर नोएडा में देश का प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है जीबीयू

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में देश का प्रसिद्ध विश्वविद्यालय स्थापित है। ग्रेटर नोएडा में स्थापित इस विश्वविद्यालय का नाम गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय को जीबीयू के नाम से भी जाना जाता है। ग्रेटर नोएडा के इसी GBU में रिसर्च में AI के महत्व पर 10 दिन का कोर्स शुरू हुआ है। इस कोर्स का उद्घाटन 3 दिसंबर को पूरे भव्य आयोजन के साथ किया गया। 10 दिन के इस आयोजन में रिसर्च में AI के योगदान पर बारीकी के साथ अध्ययन किया जाएगा। यह कोर्स  GBU के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पूरा कोर्स ICSSR द्वारा प्रायोजित किया गया है।

उद्घाटन समारोह में जुटे अनेक दिग्गज

ग्रेटर नोएडा के GBU में शुरू हुए कोर्स के उद्घाटन समारोह में शिक्षा जगत की दिग्गज हस्तियों ने भाग लिया। उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि, प्रोफेसर आर.के. सिन्हा (कुलपति गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय), प्रो. डी.के. मदान (पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला), प्रो. एन.पी.मेल्कानिया (डीन एकेडमिक्स) सहित डॉ. इंदु उप्रेती (डीन, एसओएम), प्रोफेसर श्वेता आनंद (पाठ्यक्रम निदेशक), और डॉ. वर्षा दीक्षित (पाठ्यक्रम सह-निदेशक) शामिल थे। पाठ्यक्रम का उद्देश्य अनुसंधान में एआई का एकीकरण है।

इस मौके पर बोलते हुए पाठ्यक्रम निदेशक प्रोफेसर श्वेता आनंद ने इस आयोजन के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि, यह शोध पद्धति पाठ्यक्रम विद्वानों के लिए अपने शोध कौशल को निखारने और उन्नत पद्धतियों की समझ को व्यापक बनाने का एक अमूल्य अवसर है। हम अपने ज्ञान और विशेषज्ञता को साझा करने के लिए पूरे भारत से विशेषज्ञों को एक साथ लाकर रोमांचित हैं। प्रो. आर.के. सिन्हा , कुलपति गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने इस तरह की पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अकादमिक उत्कृष्टता और अनुसंधान के लिए जीबीयू की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। ICSSR के समर्थन से, हमारा लक्ष्य सभी प्रतिभागियों को एक समृद्ध शिक्षण अनुभव प्रदान करना है। प्रोफेसर डी.के.मदान ने भारतीय अर्थव्यवस्था में जीडीपी की भूमिका, सतत विकास के महत्व और नीति निर्माण में अनुसंधान की भूमिका पर प्रकाश डाला। यह निर्णय निर्माताओं के लिए बहुत मददगार हो सकता है। कार्यक्रम का समापन कार्यशाला की सह-पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. वर्षा दीक्षित के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। Greater Noida News

UP के मंत्री सुरेश खन्ना और नोएडा के विधायक पंकज सिंह को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post