Thursday, 2 January 2025

जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का बड़ा मौका, यीडा ने घोषित कर दी प्लॉट स्कीम

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के पास से बड़ी खबर…

जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का बड़ा मौका, यीडा ने घोषित कर दी प्लॉट स्कीम

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के पास से बड़ी खबर आ रही है। बड़ी खबर यह है कि दीपावली के त्यौहार पर यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक बड़ी योजना की घोषणा की है। इस योजना में शामिल होकर हर किसी को जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना सिटी में अपना खुद का घर बनाने का बड़ा मौका मिल सकता है।

यीडा ने घोषित की प्लॉटों की योजना

जेवर एयरपोर्ट की स्थापना यमुना सिटी में हुई है। इसी यमुना सिटी में जेवर एयरपोर्ट के पास ही यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने आवासीय भूखण्डों (प्लॉट) की योजना की घोषणा की है। आवासीय भूखंडों की यह योजना दीपावली के पावन पर्व पर 31 अक्टूबर को घोषित की गई है। प्लॉट की इस योजना में 30 नवंबर तक फार्म भरे जाएंगे। 27 दिसंबर को योजना का ड्रॉ निकाला जाएगा। सबको पता है कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास जमीन के रेट आसमान छू रहे हैं। ऐसे में जेवर एयरपोर्ट के पास जिस किसी  को भी प्लॉट मिल जाएगा वहीं नागरिक करोड़पति अवश्य बन जाएगा।

यीडा की योजना में शामिल किए गए है। 351 प्लॉट

यीडा ने जेवर एयरपोर्ट के पास स्थित यमुना सिटी के सेक्टर-24ए में प्लॉट की योजना घोषित की है। इस योजना में अलग-अलग साइज में 451 प्लॉट निकाले गए हैं। जेवर एयरपोर्ट के पास निकाले गए प्लॉटों की योजना में 120 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर, 250 वर्ग मीटर तथा 260 वर्ग मीटर के प्लॉट निकाले गए हैं। इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी आपको नीचे दिए जा रहे लिंक से मिल जाएगी। यह लिंक यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने खुद जारी किया है। यह रहा लिंक…Final-Brochure.pdf

पूर्व सांसद डी.पी. यादव को जान का खतरा बना चर्चा का विषय

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post