Site icon चेतना मंच

जेवर एयरपोर्ट पर बड़ी अपडेट, फरवरी से मिलने लगेंगे टिकट

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट से बड़ी खबर आ रही है। शुरू होने से पहले ही जेवर एयरपोर्ट के नाम से प्रसिद्ध हो चुके इस एयरपोर्ट का नाम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। खबर आ रही है कि जेवर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा के लिए फरवरी-2025 में ही टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) का प्रयास है कि 17 अप्रैल 2025 को जेवर एयरपोर्ट का विधिवत उद्घाटन करा दिया जाए। जेवर एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान शुरू होने से पहले ही टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी।

नोएडा के स्थापना दिवस पर होगा जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन

जेवर एयरपोर्ट का पूरा नाम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। नोएडा के नाम पर बने जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन नोएडा शहर के स्थापना दिवस के दिन कराने की योजना बनाई गई है। नोएडा शहर की स्थापना 17 अप्रैल 1976 को हुई थी। 17 अप्रैल 2025 को जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन कराया जाएगा। यीडा के अधिकारियों का कहना है कि, जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन 17 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के दिन सबसे पहली फ्लाइट से जेवर क्षेत्र के किसानों को लखनऊ तक की यात्रा कराई जाएगी। जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के पहले दिन यहां से 30 फ्लाइट उड़ान भर सके इसका प्रयास किया जा रहा है।

जेवर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा के लिए फरवरी से मिलने लगेंगी टिकट

जेवर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए फरवरी-2025 से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। जेवर एयरपोर्ट के संचालन का काम करने वाली कंपनी का नाम यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यायल) रखा गया है। यायल लगातार भारत सरकार के नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) के सम्पर्क में है। यायल ने जेवर एयरपोट से उड़ान भरने के लिए फ्लाइट शेडयूलिंग ड्राफ्ट डीजीसीए के पास भेज दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी के प्रथम सप्ताह तक डीजीसीए से फ्लाइट शेडयूलिंग को अनुमति मिल जाएगी। यह अनुमति मिलते ही जेवर एयरपोट से हवाई यात्रा के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। जेवर एयरपोट से सभी प्रमुख एयरवेज कंपनियां अपने जहाज उड़ाएंगी। भारत के अलग-अलग शहरों के साथ ही दुनिया भर के लिए जेवर एयरपोट से हवाई जहाज उपलब्ध होंगे।

एशिया का प्रमुख एयरपोर्ट बनेगा जेवर एयरपोट

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के क्षेत्र में एयरपोर्ट स्थापित हो रहा है। यह एयरपोर्ट भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। बात पूरे विश्व की करें तो अमेरिका के दो एयरपोर्ट तथा सऊदी अरब के एयरपोर्ट के बाद जेवर एयरपोर्ट विश्व का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। जेवर एयरपोर्ट यीडा के क्षेत्र में जेवर तथा उसके आसपास के गांवों की जमीन पर बन रहा है। जेवर एयरपोर्ट कुल पांच हजार हेक्टेयर जमीन पर बन रहा है। भारत के अब तक के बड़े से बड़े एयरपोर्ट की बात करें तो देश की राजधानी में स्थापित इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट (आईजीआई) 2066 हेक्टेयर जमीन पर बना हुआ है। नवी मुंबई में बन रहा एक और बड़ा एयरपोर्ट 2320 हेक्टेयर जमीन पर स्थापित हो रहा है। जेवर एयरपोर्ट पर अन्तर्राष्ट्रीय कारगो तथा जहाजों को रिपेयर करने वाला रिपेयर सेंटर भी स्थापित हो रहा है। जेवर एयरपोर्ट को सड़क मार्ग के द्वारा देश की राजधानी से लेकर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा लखनऊ से सीधा जोड़ा जा रहा है। इस एयरपोर्ट का रेल मार्ग के द्वारा पूरे देश से जोड़ने की योजना पर भी काम चल रहा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जेवर एयरपोर्ट दुनिया का अनोखा एयरपोर्ट बनेगा।

जेवर एयरपोर्ट से 20 करोड़ यात्री भरेंगे उड़ान

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के CEO डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट से वर्ष 2050 तक बीस करोड़ यात्री प्रतिवर्ष उड़ान भरा करेंगे। प्रतिवर्ष उड़ान भरने के मामले में जेवर एयरपोर्ट देश के सभी हवाई अड्डों को पीछे छोड़ देगा। अब तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI) से प्रतिवर्ष 6 करोड़ यात्री उड़ान भरते हैं। वर्ष 2024 तक आईजीआई से 10 करोड़ यात्री उड़ान भर सकेंगे। उसके बाद इस एयरपोर्ट की क्षमता नहीं बढ़ सकेगी। जेवर एयरपोर्ट से 2050 तक बीस करोड़ यात्री उड़ान भरेंगे। इस प्रकार हर मामले में जेवर एयरपोर्ट अव्वल साबित होगा। जेवर एयरपोर्ट से इसी साल दिसंबर में हवाई उड़ान शुरू की जानी थी। काम में थोड़ी देरी के कारण अप्रैल-2025 में जेवर एयरपोर्ट से हवाई यातायात शुरू हो जाएगी। 7 अप्रैल 2025 से जेवर एयरपोर्ट का प्रथम चरण पूरी तरह से चालू हो जाएगा। इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के दूसरे तथा तीसरे चरण का निर्माण कार्य भी तेजी से चलता रहेगा। Greater Noida News

बेहद शातिर अंदाज में ले रहा था राम मंदिर की तस्वीरें, सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version