Greater Noida News : लंबे इंतजार और तीन बार डेडलाइन टलने के बाद अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से 15 नवंबर 2025 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत की संभावना है। वहीं घरेलू और कार्गो उड़ानों का संचालन सितंबर से शुरू हो सकता है। यह जानकारी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के अधिकारियों ने दी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है और टर्मिनल बिल्डिंग का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। रनवे, एटीसी टावर और कार्गो टर्मिनल का काम लगभग पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट से सेवा शुरू करने के लिए अब केवल नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से लाइसेंस मिलना बाकी है।
तीन बार टल चुकी है डेडलाइन
नोएडा एयरपोर्ट की उड़ान सेवा पहले सितंबर 2024, फिर अप्रैल 2025, और उसके बाद 25 जून 2025 तक शुरू होने की डेडलाइन तय की गई थी। लेकिन हर बार निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार के कारण तारीखें टलती रहीं। हालांकि अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के निरीक्षण और सख्त निर्देशों के बाद निर्माण कार्य में जबरदस्त तेजी आई है।
निर्माण कार्य की स्थिति क्या है?
घरेलू टर्मिनल और कार्गो टर्मिनल पूरी तरह तैयार हैं। टर्मिनल बिल्डिंग का इंटीरियर और सिस्टम इंस्टॉलेशन तेजी से हो रहा है। रनवे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर लगभग तैयार हैं। एयरपोर्ट को DGCA से एयरोड्रोम लाइसेंस मिलना बाकी है, जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शासन ने निर्माण कार्य की निगरानी के लिए राकेश कुमार सिंह को NIAL का नया CEO बनाया है।
कनेक्टिविटी की भी पुख्ता तैयारी
एयरपोर्ट यात्रियों की सुविधा के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के परिवहन निगमों से करार किया है। इसके तहत एयरपोर्ट शुरू होते ही इन राज्यों के प्रमुख शहरों से सीधी बस सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।
अधिकारियों का क्या कहना है?
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के नोडल अधिकारी और यीडा के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने कहा, “हमारी कोशिश है कि सितंबर से घरेलू और कार्गो उड़ानें शुरू कर दी जाएं। अंतरराष्ट्रीय सेवा 15 नवंबर से शुरू हो सकती है। अंतिम फैसला शासन स्तर से लिया जाएगा।” बता दें कि, एयरपोर्ट 1334 हेक्टेयर क्षेत्र में बन रहा है। यह देश का पहला एयरपोर्ट होगा जिसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर स्विस कंपनी Zurich Airport International बना रही है। शुरुआत में एक रनवे और एक टर्मिनल के साथ ऑपरेशन शुरू होगा। भविष्य में एयरपोर्ट को 6 रनवे और कई टर्मिनल तक विस्तार देने की योजना है।
यात्रियों को अब लंबा इंतजार नहीं
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए एक बड़ा एयर हब बनने जा रहा है। इसके शुरू होने से दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर दबाव कम होगा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब सभी की नजरें सितंबर और नवंबर 2025 पर हैं जब इस बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट से आसमान में उड़ानें भरनी शुरू होंगी। Greater Noida News
जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा अनोखा पार्क, तीस हजार करोड़ का होगा निवेश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।