Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा (दादरी) क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर ने किसानों का मुददा जोर-शोर से उठाया है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसानों का मुद्दा उठाने के साथ-साथ भाजपा विधायक तेजपाल सिंह नागर ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की तमाम प्रमुख समस्याओं के विषय में भी उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साथ चर्चा की है।
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले भाजपा विधायक
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (दादरी) क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इस भेंट में उन्होंने नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसानों के विषय में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की। भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि दादरी विधानसभा क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा, नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण आते हैं। इन प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के परिवारों की सालों पुरानी मांग, भूमि अधिग्रहण के बदले मिलने वाला 10% विकसित आबादी भूखंड व किसानों का लीज बैंक, नोएडा के किसानों की आबादी व प्लॉट दिए जाने के मुद्दे शासन द्वारा बनाई गई हाई पावर कमेटी के सामने रखे गए हैं।
Greater Noida News
इसके अलावा कुलेसरा बाया सूरजपुर, दादरी सड़क व दादरी नगर से बिसहाडा एनटीपीसी सड़क, जीटी रोड से छोलस तक सड़क, सेक्टर 168 से कामनगर नदी के पुश्ते पर पक्की सड़क व क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण का मुद्दा भी उन्होंने मुख्यमंत्री के सम्मुख उठाया। भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री योगी के साथ चर्चा के दौरान जारचा में राजकीय महाविद्यालय के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध कराने के लिए भी मुख्यमंत्री से अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री योगी ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास से संबंधित तमाम मुद्दों पर गंभीरता के साथ भाजपा विधायक तेजपाल नागर की बात सुनी और उन्हें आश्वासन दिया के किसानों के मसले में जल्द ही समिति अपनी रिपोर्ट देगी और किसानों के हित में उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने विधायक तेजपाल नागर को निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में विकास के कार्य हैं उन्हें जल्द से जल्द करवाए ताकि इसका लाभ जनता को मिल सके। Greater Noida News
बूढ़े पिता पर बरसाए थप्पड़, गुस्से में तमतमाए शख्स ने मां को दिया धक्का
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।