Greater Noida News

Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अत्याधुनिक अस्पताल बनेगा। नोएडा एयरपोर्ट के पास यहां देश-विदेश की बड़ी (ब्लूचिप) कंपनियों को प्राथमिकता के तौर पर जमीन दी जाएगी। यह जानकारी शनिवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी की समीक्षा बैठक में यमुना प्राधिकरण (यीडा) के अधिकारियों ने दी। यह भी बताया कि कंपनियों को एफडीआई स्कीम में एंकर यूनिट स्थापित करने के लिए भी वरीयता दी जानी है।

एयरपोर्ट के पास अस्पताल के लिए सहमति

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने औद्योगिक भूखंड लेने के बाद जो आवंटी निर्माण शुरू नहीं कर रहे उनसे कार्ययोजना भी मांगने को कहा। प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने प्रस्ताव रखा कि एयरपोर्ट के पास स्टेट आॅफ द आर्ट हॉस्पिटल होना चाहिए। इसके लिए सहमति मंत्री ने दे दी है। अब यीडा इस पर कार्ययोजना पर काम शुरू करेगा।

प्राधिकरण हाथरस में अर्बन सेंटर विकसित करेगा

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण हाथरस में अर्बन सेंटर विकसित करेगा। इसके लिए कंसल्टेंट के चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। मंत्री ने मेडिकल डिवाइस पार्क, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, ईएमसी 2.0 में भी किए गए कामों की समीक्षा की। ईएमसी करीब 206 एकड़ में 485 करोड़ रुपये खर्च कर विकसित होना है। इस दौरान सचिव औद्योगिक विकास विभाग प्रांजल यादव भी मौजूद रहे।

यूपी का मुकुट है नोएडा’

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि भारत में इंडस्ट्री के लिए सबसे बेहतर डेस्टिनेशन के रूप में नोएडा उभरा है। यूपी की छवि भी इससे बनी है। भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और यूपी वन ट्रिलियन इकोनॉमी जल्दी बनेगा। उन्होंने कहा कि नोएडा का जेवर है यमुना प्राधिकरण और यूपी का मुकुट नोएडा है।

फिल्म सिटी से अच्छी खबर जल्द

मंत्री ‘नंदी’ ने कहा कि फिल्म सिटी सरकार की प्राथमिकता की परियोजना है। इसे तीन चरण में विकसित किया जाना है। कंपनी से तीनों फेज का फ्लो चार्ट मांगा गया है। इसकी समीक्षा भी हर महीने होगी, जिससे पता चले कि क्या काम अब तक हुआ? जल्द ही फिल्म सिटी को लेकर अच्छी खबर भी सामने आने वाली है।

हेरीटेज सिटी पर काम शुरू

हेरीटेज सिटी के रूप में मथुरा-राया अर्बन सेंटर पर काम शुरू हो चुका है। एनएचएआई से प्रस्तावित एक्सप्रेसवे के रूट में भी आंशिक बदलाव करने की मांग की गई है। मंत्री ‘नंदी’ तीन साल में इस अर्बन सेंटर का विकास कार्य पूरा हो जाएगा। आगरा अर्बन सेंटर के लिए पिछले दिनों स्टेकहोल्डर संग बैठक में आए सुझावों पर काम कराने के लिए भी मंत्री ने निर्देश दिया।

फिनटेक सिटी बसाने की तैयारी

यीडा फिनटेक सिटी भी बसाने की योजना पर काम कर रहा है। यहां बैंक, वित्तीय संस्थाओं को भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए मुंबई और बंगलुरू में स्टेक होल्डर बैठकें भी हो चुकी हैं। करीब 350 एकड़ में पीपीपी मॉडल पर यह परियोजना विकसित होनी है। टॉय पार्क, अपैरल पार्क, फर्नीचर पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क जैसी परियोजनाओं की समीक्षा मंत्री नंद गोपाल नंदी ने की। Greater Noida News

योगी सरकार की बड़ी पहल, श्रद्धालुओं को कराएगी धार्मिक यात्रा, देगी 10 हजार रुपए

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।