Greater Noida News : देश भक्ति प्रतियोगिता में दादरी कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी स्कूल ने पहला स्थान पाकर फिर से रिकॉर्ड अपने नाम किया है। स्कूल द्वारा अव्वल स्थान हासिल करने के बाद स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बताया कि हर साल की ग्रेटर नोएडा में श्री रामलीला कमेटी द्वारा विजयमहोत्सव मनाया जाता है। इस महोत्सव की शुरूआत स्कूलों के बच्चों द्वारा नृत्य प्रतियोगिता से की जाती है। ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग स्कूल के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेते है और देश भक्ति व भक्ति संगीत पर अपनी प्रस्तुति देते हैं।
सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
इस प्रतियोगिता में हर साल की तरह इस साल भी सिटी हार्ट स्कूल ने भाग लिया और प्रतियोगिता में अपनी जबरदस्त प्रस्तुति से जजों व दर्शकों का दिल जीत लिया। हर बार की तरह इस बार भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सिटी हार्ट स्कूल ने सभी को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया। कमिटी ने स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी व रुचि भाटी को रामचंद्र जी एक सुंदर प्रतिमा रूपी ट्रॉफी व 21000 के नगद पुरुस्कार राशि से सम्मानित किया। सभी विजयी बच्चों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कमेटी के पदाधिकारी गण, सभी स्कूलों के अध्यापक गण, अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।
डॉक्टरी का क, ख, ग भी नहीं मालूम! करने चले थे मरीज का इलाज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।