Site icon चेतना मंच

सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे फिल्म सिटी का शिलान्यास, जानें तारीख

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : यमुना सिटी में प्रदेश की पहली फिल्म सिटी के शिलान्यास के साथ मेडिकल डिवाइस पार्क का लोकार्पण दिसंबर महीने में होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर के बाद इस बहुप्रतीक्षित आयोजन में शामिल होंगे। फिल्म सिटी के निर्माण की जिम्मेदारी फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी समूह की संयुक्त कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है।

शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों होगा

यमुना सिटी के सेक्टर-21 में बनने वाली इस फिल्म सिटी का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शिलान्यास और लोकार्पण की पुष्टि की है। निर्माता बोनी कपूर और भूटानी समूह की संयुक्त कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड को इसके निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके निर्माण में बोनी कपूर पिछले काफी समय से प्रयासरत थे।

मेडिकल डिवाइस पार्क का लोकार्पण भी इसी कार्यक्रम के दौरान

साथ ही, सेक्टर-28 स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क का लोकार्पण भी इसी कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। मेडिकल डिवाइस पार्क के प्रशासनिक कार्यालय सहित चार प्रमुख बिल्डिंग्स का निर्माण पूरा हो चुका है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत 74 कंपनियों को भूमि आवंटित की जा चुकी है, जिनमें से 36 ने लीजडीड भी करा ली है। अगले दो वर्षों में यह पार्क पूरी तरह से क्रियाशील हो जाएगा। Greater Noida News
इस पार्क के बनने के बाद मेडिकल लाइन का भी यहां हब बन जाएगा।

अत्याधुनिक उपकरणों का होगा निर्माण

मेडिकल डिवाइस पार्क में कैंसर उपचार, रेडियो और फोटॉन थेरेपी, एंजियोप्लास्टी, स्टंट, सिटी स्कैन और एमआरआई जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का निर्माण होगा। इस पार्क से न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश को चिकित्सा क्षेत्र में नई तकनीकी उपलब्धियों का लाभ मिलेगा।
मुख्य बात यह है कि यहां मेडिकल लाइन के लोगों संस्थाओं को जब भी उपकरणों की जरूरत होगी तो वह इस मेडिकल पार्क में तत्काल उपलब्ध हो जाएगी, और आर्डर मिलते ही वह संस्थान को भेज दी जाएगी।

आज 75 जिलों में UPPSC PCS की प्री-परीक्षा, चप्पे-चप्पे पर निगरानी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version