Site icon चेतना मंच

कांग्रेस खड़ी है किसानों के साथ, किसी भी हालत में शोषण नहीं करेगी बर्दाश्त

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : जेल में बंद किसानों से मुलाकात के लिए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने मुलाकात से रोक दिया। बाद में उन्होंने जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मुलाकात की और किसानों की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए किसानों से जुड़े मुद्दों का तत्काल समाधान निकाले जाने को कहा।

कांग्रेस खड़ी है किसानों के साथ

इस मौके पर इमरान मसूद ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देगी। जनपद गौतमबुद्धनगर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन और जेल में बंद आंदोलनकारी किसानों से मुलाकात के लिए कांग्रेस पार्टी के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल जनपद पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद, प्रयागराज से सांसद उज्जवल रमण सिंह व बाराबंकी से सांसद तनुज पुनिया शामिल थे। गाड़ियों के काफिले के साथ सांसदों का प्रतिनिधिमंडल परी चौक होते हुए जिला कारागार के लिए निकला, रास्ते में परी चौक गोलचक्कर पर स्थानीय पुलिस उच्चधिकारिओं ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं से बात की और जेल जाने से रोक दिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी के साथ वार्ता की गयी।

किसानों का शोषण किसी भी हालत मैं बर्दाश्त नहीं

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने जिला अधिकारी को साफ शब्दों में कहा कि, किसानों का शोषण किसी भी हालत मैं बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जेल में बंद किसानों की बिना शर्त तुरंत रिहाई होनी चाहिए, किसान आन्दोलनकारीओं के परिवारों को प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है इसका हम घोर विरोध करते है और यदि यह अविलम्ब नहीं रुका तो कानून व्यवस्था की स्थिति की लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रयागराज से कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को कहा कि मुख्य सचिव स्तर से वार्ता करके आपको किसानों का उत्पीड़न रुकवाना चाहिए ।

किसानों की मांगो को लेकर गुमराह करने का प्रयास

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने वार्ता के दौरान जिला अधिकारी से कहा की प्रशासनिक स्तर पर जितना आप किसानों की प्रति सकारात्मक सोच रखते हैं उसके उलट तीनों प्राधिकरणों के अधिकारी, कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी किसानों के प्रति दुराग्रह से ग्रस्त हैं और वर्ष 2017 के बाद से तो खासकर शासन को भी किसानों की मांगों को लेकर गुमराह करने का प्रयास किया जाता रहा है।

ये कार्यकर्ता रहे मौजूद

प्रतिनिधिमंडल में सांसदों के अलावा जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला, महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव, किसान कांग्रेस जिला चेयरमैन गौतम अवाना, पूनम पंडित, दिनेश अवाना, अजय चौधरी शामिल थे। इससे पूर्व नोएडा में डी.एन.डी. पर सांसदों का स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला, महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव, किसान कांग्रेस जिला चेयरमैन गौतम अवाना, पूनम पंडित, दिनेश अवाना, पूर्व महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन, मुकेश शर्मा, गौतम सिंह, अरुण भाटी, नितीश चौधरी, रिजवान चौधरी, सतपाल सिंह, डॉ. रघुराज शर्मा, सुबोध भट्ट, सतेन्द्र शर्मा, यतेंद्र शर्मा, जावेद खान, फिरे सिंह नागर, संदीप नागर, गौरव नागर, धरम सिंह बाल्मीकि, धीरे सिंह, रमेश बाल्मीकि, कल्पना सिंह, लियाकत चौधरी, ललित अवाना आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे। Greater Noida News

जेवर एयरपोर्ट पर अच्छी खबर : जेवर एयरपोर्ट को उड्डयन मंत्रालय से जल्द मिलेगी मंजूरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version