Site icon चेतना मंच

धीरेंद्र सिंह ने युवाओं से की डिजिटल मोड अपनाने की अपील, छात्रों को बांटे टैबलेट्स

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना बेहद प्रभावी साबित हो रही है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण युवाओं के लिए किसी गेम चेंजर से कम नहीं है। ऐसे में जेवर के विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के एमबीबीएस, पैरामेडिकल और नर्सिंग के छात्रों को टैबलेट्स वितरित किए। कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करते हुए पूजा अर्चना की गई। बता दें कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सैकड़ों छात्राओं को 2021 से 2023 के बीच 19.84 लाख टैब और 26.91 लाख स्मार्टफोन सहित कुल 46.75 लाख गैजेट वितरित किए जा चुके हैं। वहीं ये सिलसिला अब भी जारी है।

CM योगी के नेतृत्व में शानदार कार्य

इस अवसर पर छात्रों से डिजिटल मोड को अपनाने की अपील करते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा, “डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में शानदार कार्य किया है। मेडिकल छात्रों के लिए डिजिटलीकरण से न केवल उनके अध्ययन में मदद मिलेगी, बल्कि यह चिकित्सा पद्धतियों को एक नया आयाम भी देगा।”उन्होंने कहा, “मेडिकल शिक्षा में डिजिटल माध्यम से मिलने वाली जानकारी का अधिक से अधिक उपयोग करें और टैबलेट्स का सही उपयोग करके नए शोध कार्य करें।” आगे धीरेंद्र सिंह ने कहा, “चिकित्सा पद्धतियों को और बेहतर बनाने के लिए डिजिटाइजेशन बेहद जरूरी है। यह छात्रों को नवीनतम शोध और जानकारी से जुड़ने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।”

डिजिटल इंडिया के निर्माण में करेगी योगदान

इस मौके  पर कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. रंभा पाठक, डॉ. रंजना वर्मा, डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. सतेन्द्र कुमार, डॉ. पी.एस. मित्तल, डॉ. शिवानी कल्हन सहित कई प्रमुख शिक्षाविद भी उपस्थित थे। जेवर विधायक की यह पहल निश्चित रूप से छात्रों को शिक्षा और शोध में एक नई दिशा देगी और डिजिटल इंडिया के निर्माण में योगदान करेगी। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में चोरी की बिजली से किया जा रहा था दुकान-मकान रोशन, ठोंका लाखों का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version