Site icon चेतना मंच

नशे में धुत दबंगों ने सरेआम की गुंडागर्दी, छात्र को जमकर पीटा

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दुकान पर बैठकर समोसा खा रहे छात्र के साथ शराब के नशे में धुत कुछ लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। छात्र के पिता ने थाना जारचा में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

शराब के नशे में कर दी युवक की पिटाई

गांव रसूलपुर डासना निवासी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा अपने कॉलेज से अपने दोस्त के साथ घर वापस आ रहा था। रास्ते में ऊंचा अमीरपुर मोड पर स्थित पप्पू हलवाई की दुकान पर दोनों छात्र समोसा खाने के लिए रुक गए। पीड़ित के मुताबिक उनका बेटा और बेटे का दोस्त दुकान पर समोसे खा रहे थे। इस दौरान सागर, आर्यन, रवि, हर्ष शराब के नशे में दुकान पर पहुंचे और उनके बेटे के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी उनके बेटे ने जब गाली गलौज देने का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर सर फोड़ दिया।

हलवाई ने जैसे-तैसे छुड़ाई युवक की जान

मौके पर मौजूद हलवाई ने दुकान से बाहर आकर बीच बचाव कर हमलावर युवकों के चंगुल से उनके बेटे को बचाया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। सूचना मिलने पर वहां मौके पर पहुंचे और अपने बेटे को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। Greater Noida News

अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं, चलाया जाएगा बाबा का बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version