Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इको विलेज-2 के निवासियों ने हाल ही में रेजोल्यूशन प्रोफेशनल (IRP) हितेश गोयल के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। निवासियों ने एक बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। विरोध का मुख्य कारण सोसाइटी की लंबे समय से चल रही समस्याएं, खासकर रजिस्ट्री और बुनियादी सुविधाओं की कमी थी। इस दौरान, निवासियों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस चौकी तक पैदल मार्च करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो वे पुलिस के साथ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
तीन वर्षों ने पूरा नहीं हुआ प्रोजेक्ट
विरोध प्रदर्शन के दौरान निवासियों ने आरोप लगाया कि हितेश गोयल के द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद, पिछले तीन वर्षों में कोई भी प्रोजेक्ट पूरी तरह से नहीं किया गया। खासकर रजिस्ट्री का मुद्दा सबसे ज्यादा उभरा, क्योंकि इस पूरे समय में इको विलेज-2 में किसी भी फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो पाई। इसके अलावा, निवासियों का कहना था कि IRP ने सोसाइटी में कई ऐसे फैसले लिए जो पूरी तरह से मनमाने थे और जो निवासियों की भलाई के लिए नहीं थे। उन्हें यह भी महसूस हो रहा था कि IRP ने उनके साथ कोई संवाद नहीं किया और न ही किसी निवासी को प्रतिनिधि के रूप में चुना गया।
टीम ले रही भारी-भरकम तनख्वाह
निवासियों का आरोप है कि IRP और उसकी टीम भारी तनख्वाह तो ले रही है, लेकिन सोसाइटी की बेहतरी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। यही नहीं, उन्होंने IRP पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं और उसकी जांच की मांग की है। उनका कहना है कि IRP का मुख्य ध्यान सिर्फ अपनी तनख्वाह और लाभ पर है न कि निवासियों की समस्याओं पर। नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इको विलेज-2 सोसाइटी का हाल बेहद बुरा है, लेकिन IRP को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने आरोप लगाया कि तीन साल में किसी भी टावर का काम पूरा नहीं हुआ और न ही बुनियादी सुविधाओं को सुधारने की कोई कोशिश की गई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर इस तरह की स्थिति जारी रही, तो निवासियों को अपनी आवाज उठाने के लिए कोर्ट का रुख करना पड़ेगा।
तीन साल के दौरान एक भी फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं
वहीं, मिहिर गौतम ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता जताई और कहा कि यदि IRP को घर खरीदारों की चिंता होती तो तीन सालों में ही रजिस्ट्री का काम पूरा हो गया होता। लेकिन तीन साल के दौरान एक भी फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई, जिससे साफ होता है कि IRP की प्राथमिकताएं कहीं और हैं। निवासियों का कहना है कि वे अब और इंतजार नहीं कर सकते। उनका यह आंदोलन एक चेतावनी है और वे जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। अगर स्थिति में सुधार नहीं आता तो वे और बड़े कदम उठाने के लिए तैयार हैं। Greater Noida News
शादी की मौज में डूबे शख्स ने की हर्ष फायरिंग, दो को लगी गोली, हालत नाजुक
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।