Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के आजयबपुर गांव के पास सीवर लाइन की खुदाई के दौरान हुई मजदूर की मौत के मामले में पोकलेन मशीन चालक के खिलाफ थाना दादरी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस हादसे में दो मजदूर मिट्टी के ढ़ेर में दब गए थे जिनमें से एक की मौत हो गई थी।
Greater Noida News
हादसे में दो मजदूरों की मौत
ग्राम जाटोई सादाबाद हाथरस निवासी सुनहरी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा सनी व आदित्य 26 जून की रात्रि को अजायबपुर गांव के पास अथॉरिटी की सीवर लाइन का कार्य कर रहे थे। यह कार्य पंकज सिंह ठेकेदार द्वारा पोकलेन मशीन से कराया जा रहा था। मौके पर करीब 10 मजदूर लाइन जोड़ने का काम कर रहे थे। इस दौरान पोकलेन मशीन के ड्राइवर अनिल ने तेजी व लापरवाही से मशीन चलाकर साइड के दीवार में टक्कर मार दी।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
इस कारण करीब 12 फीट गहरे गड्ढे में काम कर रहे उनके बेटे सनी व आदित्य के ऊपर मिट्टी का ढ़ेर आ गिरा। साथ काम कर रहे मजदूरों ने पोकलेन की मदद से मिट्टी को हटाकर दोनों को बाहर निकाला। गंभीर स्थिति में दोनों को जिम्स अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके बेटे सनी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर पोकलेन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर मृत्यु करने का मामला दर्ज किया गया है। Greater Noida News
राष्ट्रपति ने संसद में रखा अगले 5 साल का विजन, बोली-पेपर लीक की होगी जांच
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।