Greater Noida News : नोएडा के जेवर में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट पांच माह में पूरी तरह तैयार हो जाएगा और नवंबर में यहां से उड़ान भी शुरू हो जाएंगी। यह दावा उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने शनिवार को किया। वह यहां यमुना प्राधिकरण की विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे थे। नंदी ने कहा कि एयरपोर्ट पूर्व की सरकारों के लिए केवल चुनावी एजेंडा था। चुनाव आते राजनीतिक दलों को जेवर एयरपोर्ट की आती थी और चुनाव बीतने के बाद वे इसे भूल जाते थे।
औद्योगिक विकास मंत्री का दावा, पांच माह में पूरी तरह हो जाएगा तैयार
जब से भाजपा सरकार आई है हमने जेवर एयरपोर्ट को अमली जामा पहनाना शुरू किया। हमारी सरकार आई तो जेवर एयरपोर्ट पर काम शुरू कराया। जेवर एयरपोर्ट आठ साल में यह बनकर तैयार हो रहा है। नवंबर में जेवर एयरपोर्ट का काम पूरी तरह खत्म भी हो जाएगा और जनता के लिए इसे खोल दिया जाएगा। इसकी समीक्षा भी नियमित रूप से अधिकारी कर रहे हैं। इस एयरपोर्ट के खुलते ही इस क्षेत्र के साथ साथ आसपाल के जिलों के लोगों को भी काफी सहूलियत हो जाएगी।
सरकार बराबर कर रही निरीक्षण
नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर सरकार की भी निगाह सतत बनी हुई है। लगातार कोई ना कोई मंत्री इसका निरीक्षण करता रहता है। इसकी बराबर समीक्षा की जाती है। इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट लगातार उत्तर प्रदेश के सीएम को दी जाती है। सरकार की ओर से लगातार सलाह मशविरा किया जाता है। प्राधिकरण के अधिकारी भी लगातार सरकार से संपर्क बनाए हुए हैं ताकि किसी भी तरह की शासर प्रशासन स्तर की परेशानी से तत्काल निजात पाया जा सके। Greater Noida News
योगी सरकार की बड़ी पहल, श्रद्धालुओं को कराएगी धार्मिक यात्रा, देगी 10 हजार रुपए
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।