Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना सेक्टर-142 में एक व्यक्ति ने अपने यहां काम करने वाले पूर्व कर्मचारी के खिलाफ स्कूटी व इनवर्टर की बैटरी चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
Greater Noida News
सेक्टर-144 निवासी अमन स्नेहल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने 13 जुलाई को अपने बेस किचन में काम करने के लिए यमुना ब्रिज आगरा निवासी वीरेंद्र सिंह को काम पर रखा था। 30 जुलाई को वीरेंद्र ने शराब पीकर हंगामा किया जिसके बाद उन्होंने उसे नौकरी से निकाल दिया। 31 जुलाई को वीरेंद्र सिंह ने उन्हें अलग-अलग नंबरों से फोन कर अंजाम भुगतने की धमकी दी। उन्होंने उसकी धमकियों को नजरअंदाज कर दिया।
अमन स्नेहल ने बताया कि 5 अगस्त को उनके यहां किचन के बाहर खड़ी स्कूटी व इनवर्टर की दो बैटरी चोरी हो गई। चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने अपने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। सीसीटीवी फुटेज में वीरेंद्र सिंह अपने एक साथी के साथ स्कूटी व इनवर्टर की बैटरी ले जाता हुआ दिखाई दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनो आरोपियो की तलाश की जा रही है। Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा में शातिर बदमाशों ने बड़ी चालाकी से की लूट
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।