Wednesday, 9 October 2024

ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने बिन बात के दलित को पीटा, टूटा हाथ

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौंसले बुलंद हैं। हालात कुछ यूं है कि अगर दबंगों को…

ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने बिन बात के दलित को पीटा, टूटा हाथ

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौंसले बुलंद हैं। हालात कुछ यूं है कि अगर दबंगों को किसी ने भी कुछ कह दिया तो वो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। कई मामले तो ऐसे भी सामने आ चुके हैं जिसमें दबंगों ने कई युवकों को मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया है और मौके से फरार हो गए हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां कुछ दबंगों ने एक दलित युवक के साथ जमकर मारपीट की और मौके से भाग निकले।

विरोध करने पर युवक की कर दी जमकर पिटाई

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाने में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि वह गांव में हनुमान मंदिर के सामने बैठा था। तभी गांव के ही कुछ दबंग वहां आ धमके और बिना किसी बात के पीड़ित को गालियां देने लगे। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने पीड़ित को इतना पीटा कि उसका हाथ टूट गया। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जस कर उनकी तलाशी जारी कर दी है। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में 6 अफसरों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post