Saturday, 22 March 2025

कारोबार की चाह में लगाया 150 करोड़ का दांव, मालामाल हुआ विभाग

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के 18,500 से ज्यादा लोगों ने शराब का कारोबार शुरू करने की चाह में…

कारोबार की चाह में लगाया 150 करोड़ का दांव, मालामाल हुआ विभाग

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के 18,500 से ज्यादा लोगों ने शराब का कारोबार शुरू करने की चाह में 150 करोड़ का दांव लगाया है। इनमें से केवल 501 को ही शराब की दुकाने आवंटित होगी। वहीं, आवेदन प्रक्रिया में ही आबकारी विभाग भी मालामाल हो गया है। शराब के कारोबार मे भारी मुनाफे को देखते हुए लोगों ने कुल 150 करोड़ का दांव लगाया जिससे विभाग उसके आवेदन शुल्क से ही मालामाल हो गया। केवल आवेदन से ही विभाग को 150 करोड़ मिले हैं। जबकि लाइसेंस फीस केवल 170 करोड़ हैं। पत्र के साथ जमा की गई धनराशि आवेदकों को वापस नहीं दी जाएगी। अब छह मार्च को ई-पॉटरी होगी।

इन दुकानों की 170 करोड़ है लाइसेंस फीस, उतना विभाग ने पहले ही कमा लिया

नगर में शराब की दुकानों का नए सिरे से आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। पिछले छह वर्ष अलग व्यवस्था थी, लेकिन इस बार ई-लॉटरी से आवंटन किया जाएगा। नई आबकारी नीति के तहत दुकानों की संख्या में बहुत है। जिले में देशी और मॉडल को कुल 501 दुकाने हैं। इन पर 14 से 28 फरवरी के बीच पंजीकरण और आवेदन करने का मौका दिया। आवेदन करने का समय पूरा हो चुका है। जिले की 501 दुकानों पर 18500 लोगों ने आवेदन किए हैं। आवेदन की फीस 40 हजार से लेकर एक लाख रुपये थी। असफल आवेदकों को रकम वापस नहीं मिलेगी। आबकारी विभाग को आवेदन फीस से ही 150 करोड़ से अधिक धनराशि मिली है।

2300 करोड़ का है लक्ष्य

जिला आबकारी विभाग को सरकार से वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2300 करोड़ का राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया है। विभाग अब तक करीब 1900 करोड़ राजस्व जमा करा चुका है। आगामी वित्तीय वर्ष के वार्षिक लक्ष्य में 10 प्रतिशत का इजाफा हो जाएगा। विभाग के सामने लक्ष्य को पूरा करने की चुनौती होगी। लोगों के आवेदन करने के रुझान से यह लगता है कि विभाग का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।

ई-लॉटरी से खुलेगी 501 आवेदनकतार्ओं की किस्मत

जिला आबकारी विभाग आज कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर में नई आबकारी नीति के तहत ई-लॉटरी के माध्यम से शराब की दुकानों का आवंटन करेगा। ई-लॉटरी से 501 दुकानों का आवंटन किया जाएगा। इन पर 18,200 आवेदन आए है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में शराब की 501 दुकानें है। छह साल से सभी दुकानों पर कुछ लोगों का ही कब्जा था, लेकिन अब मौका मिला है तो लोगों ने जमकर मोटी रकम दांव पर लगा दी। ताकि वो भी शराब का कारोबार शुरू कर सकें। अब छह मार्च को होने वाली ई-लॉटरी में आवेदकों की किस्मत का फैसला होगा। केवल 501 लोगों को शराब का कारोबार शुरू करने का मौका मिलेगा। Greater Noida News

बड़ी खबर : भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन 31 मार्च तक पटरियों पर दौड़ेगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post