Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास क्षेत्र में तेजी से हो रहे अवैध निर्माण, मिट्टी खनन और जमीन पर कब्जों से निपटने के लिए यमुना प्राधिकरण ने सख्त कदम उठाया है। जेवर (गौतमबुद्धनगर), वृंदावन (मथुरा) और टप्पल (अलीगढ़) में पूर्व सैनिकों की हथियारबंद टीमें तैनात की जाएंगी, जिनका नेतृत्व रिटायर्ड डीएसपी करेंगे। प्राधिकरण के इस नये मॉडल के तहत जेवर, वृंदावन और टप्पल में एक विशेष निगरानी टीम बनाई जा रही है। हर टीम में 10 पूर्व सैनिक होंगे, जो कि हथियारों से लैस रहेंगे। इनके संचालन और रणनीति की जिम्मेदारी एक रिटायर्ड डीएसपी रैंक के अधिकारी को दी गई है।
टीमों को सरकारी वाहन दिए जाएंगे
टीम को क्षेत्र में गश्त करने के लिए दो-दो सरकारी वाहन दिए जाएंगे, जिससे वे कहीं भी तत्काल पहुंच सकें। इन टीमों को अधिसूचित क्षेत्र के भीतर विभिन्न संवेदनशील प्वाइंट्स पर तैनात किया जाएगा। हर सैनिक या दो की जोड़ी एक प्वाइंट पर नियमित गश्त और निगरानी करेगी। डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ, यमुना प्राधिकरण ने बताया कि किसी भी प्रकार के निर्माण होने पर प्राधिकरण अधिसूचित क्षेत्र में हर मंगलवार को कारवाई करेगा। बीते दो वर्षों में 434 एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है। प्लॉटिंग, या खनन की सूचना मिलने पर ये टीम तत्काल कार्रवाई करेगी और पुलिस एवं प्राधिकरण को रिपोर्ट सौंपेगी। Greater Noida News
यमुना सिटी के कई सेक्टरों में पूर्व सैनिकों की टीमें तैनात
यमुना सिटी के कई सेक्टरों में पूर्व सैनिकों की टीमें पहले से तैनात हैं। ये टीमें अब तक अवैध मिट्टी खनन और निर्माण को रोकने में प्रभावी रही हैं। बीते महीने धनौरी के पास खनन माफियाओं ने एक टीम पर फायरिंग तक कर दी थी। इस घटना में सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई और पुलिस आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से स्थानीय पुलिस चौकी को निलंबित कर दिया था। यहां बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स के चलते जिस तरह यहां जमीनों की कीमतें बढ़ रही हैं, उसी रफ्तार से भू-माफिया भी सक्रिय हो गए हैं। Greater Noida News
अलीगढ़ में 100 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा और आगरा तक फैला है। अलीगढ़ के टप्पल, सिमरौठी और हेवलपुर गांवों में हाल ही में 21 हेक्टेयर भूमि पर बनी 25 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान करीब 406 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। अब तक यहां 57 एफआईआर, 28 नोटिस और 37 कार्रवाई की जा चुकी है। Greater Noida News
स्टार्टअप और छोटे उद्योगों को मिलेगा मंच, सेक्टर-10 और 28 में बनेगी फ्लैटेड फैक्टरी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।