Thursday, 19 June 2025

ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक विकास को मिली नई उड़ान

Greater Noida News : औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ाने की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी उपलब्धि हासिल की…

ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक विकास को मिली नई उड़ान

Greater Noida News : औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ाने की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्राधिकरण आठ औद्योगिक सेक्टरों-इकोटेक-7, 8, 9, 12ए, 16, 19, 19ए और 21 में कुल 899.1400 हेक्टेयर जमीन खरीदने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इस दिशा में अब तक 513.1941 हेक्टेयर जमीन किसानों से सहमति के आधार पर खरीदी जा चुकी है, जो कुल लक्ष्य का 57 फीसदी है।

जमीनों के लिए किसानों से बातचीत जारी

अधिकारियों के अनुसार बीते 4-5 महीनों में धूममानिकपुर, खेड़ी, आमका, खोदना कलां सहित 20 से अधिक गांवों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शेष जमीनों के लिए किसानों से बातचीत जारी है। ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक निवेशकों का रुझान लगातार बढ़ रहा है, खासकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रभाव से इसमें बढ़ोत्तरी है। दर्जन भर से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से मिलकर अपने निवेश प्रस्ताव साझा किए हैं। प्राधिकरण के ओएसडी गिरीश कुमार झा के अनुसार, संबंधित गांवों में लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं। किसानों से पारदर्शी और सहमति आधारित प्रक्रिया के तहत जमीन खरीदी जा रही है। कुछ किसान मुआवजे में संभावित वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं, जिससे आने वाले समय में लैंड बैंक में और इजाफा होने की संभावना है।

निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ा

एनजी रवि कुमार, सीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में ग्रेटर नोएडा की तरफ औद्योगिक निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ा है। तमाम निवेशक उद्योग लगाने के लिए जमीन मांग रहे हैं। उनको जमीन उपलब्ध कराने के लिए आठ सेक्टरों में 900 हेक्टेयर जमीन खरीदने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें से 57 फीसदी जमीन किसानों से सहमति के आधार पर खरीदी जा चुकी है। Greater Noida News

महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का दावा, राहुल बोले- जनादेश नहीं, साजिश से जीती BJP

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post