Site icon चेतना मंच

‘जाको राखे साईयां मार सके न कोय’, क्रेटा कार में फंसी मां-बेटी को पुलिस ने ऐसे बचाया

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News :  उत्तर प्रदेश के  ग्रेटर नोएडा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। दरअसल ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। ग्रेटर नोएडा में ईंट से भरे ओवरलोड ट्राले से एक क्रेटा कार की भयानक तरीके से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रेटा कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठी सवारियां अंदर ही फंस रह गई।

Greater Noida News

आपको बता दें कि इस खतरनाक हादसे के बाद लहूलुहान हालत में कार में फंसी मां-बेटी चीखती-चिल्लाती रहीं। बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि समय रहते एयरबैग खुल गया था इसलिए मां-बेटी की जान बच गई।

ग्रेटर नोएडा में भयानक हादसा

बता दें कि अभी दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में ट्राले का ड्राइवर भी बूरी तरीके से घायल हुआ है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कार और ट्राले को सड़क के किनारे करवाया, जिससे रूट खुल सका। इस हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा। घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

घटना का वीडियो हुआ वायरल

दऱअसल वीडियो में एक महिला और उसकी बेटी कार में फंसे दिख रहे हैं। पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से दोनों मां-बेटी को कार से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने आगे चल रहे ईंट से भरे ट्राले में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, कार में सवार मां-बेटी गाड़ी में ही फंस गए थे। जब इस घटना की खबर ग्रेटर नोएडा की पुलिस को लगी, तो उन्होंने  स्थानीय लोगों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया, और दोनों मां-बेटी को कार से बाहर निकाला। बता दें गाड़ी के दरवाजे को रस्से से बांधकर खोलना पड़ा।

Greater Noida News

कब की है घटना

खबरों की मानें तो यह घटना 23 मई की सुबह 7 के आसपास की है। दिल्ली में रहने वाली मां-बेटी अपनी क्रेटा कार से ग्रेटर नोएडा से वापस जा रही थीं, जिसके लिए उन्होंने यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए रैंप का इस्तेमाल किया। लेकिन इसी दौरान आगे जा रहे ईंट से ओवरलोडेड ट्राले को कार ने तेज रफ्तार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की कार के सभी एयरबैग खुल गए। वहीं, गाड़ी का इंजन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल, मां-बेटी की हालत में काफी सुधार है और खतरे से बाहर है। Greater Noida News

वैष्णो देवी के दर्शन को जा रहे परिवार के साथ हुआ भयानक हादसा, 7 की मौत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version