Saturday, 21 June 2025

नोएडा एयरपोर्ट के पास उगेगा ‘जापानी गुलशन’, सेमीकंडक्टर से चलेगी सिटी की सांस

Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक सेक्टर-5 में विकसित की जाने…

नोएडा एयरपोर्ट के पास उगेगा ‘जापानी गुलशन’, सेमीकंडक्टर से चलेगी सिटी की सांस

Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक सेक्टर-5 में विकसित की जाने वाली जापानी सिटी के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत कल्लूपुरा गांव के 31 किसानों की जमीन अधिग्रहण के लिए चयनित की गई है, जिसकी सूची जारी कर 15 दिन के भीतर आपत्तियां मांगी गई हैं।

तकनीकी कंपनियों का होगा बसेरा

प्रस्तावित जापानी सिटी में सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन हाइड्रोजन, सौर ऊर्जा और ऑटोमोबाइल जैसे उभरते सेक्टर की अग्रणी जापानी कंपनियों को स्थापित किया जाएगा। इस विशेष जोन को पूरी तरह से तकनीकी और औद्योगिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा।

सरकार और प्राधिकरण मिलकर बनाएंगे अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा

इस इंटरनेशनल ग्रेड सिटी में हाई-टेक सड़कों, सुचारु विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं का पूरा खाका तैयार किया गया है। यहां काम करने वाले पेशेवरों के लिए एक समर्पित आवासीय क्षेत्र भी बनेगा, जिसमें घरों के साथ-साथ स्कूल, अस्पताल और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे वे जापान जैसे माहौल में कार्य कर सकें।

जमीन अधिग्रहण पर खर्च होंगे 2,544 करोड़ रुपये

प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि जापानी सिटी के लिए कुल 760 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है। इसके लिए करीब 2,544 करोड़ रुपये का भूमि अधिग्रहण प्रस्तावित है। इस राशि का 50% खर्च उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी जबकि बाकी 50% का बोझ यमुना प्राधिकरण उठाएगा।

सेक्टर-4 में बनेगी कोरियन सिटी, सेक्टर-5 में जापानी हब

YIEDA के मुताबिक, सेक्टर-4 में कोरियन सिटी और सेक्टर-5 में जापानी सिटी की योजना बनाई गई है। यह पहल नोएडा क्षेत्र को वैश्विक निवेश का केंद्र बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यह परियोजना सिर्फ एक औद्योगिक पार्क नहीं, बल्कि भारत-जापान मैत्री का प्रतीक होगी जो उत्तर प्रदेश के आर्थिक परिदृश्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। Greater Noida News

अब नहीं रुकेगा नोएडा का विकास, मोदी सरकार ने जोड़ा बिजली का हाई-वोल्टेज कनेक्शन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post