Greater Noida News : थाना दादरी क्षेत्र के चिटहेड़ा गांव के पास जीटी रोड पर बने ढाबे में अवैध रूप से शराब पिला रहे दो लोगों को आबकारी विभाग की टीम ने दबोच लिया। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से अवैध शराब भी बरामद की है।
Greater Noida News
इस मामले की जानकारी देते हुए आबकारी निरीक्षक आशीष पांडे ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि जीटी रोड पर स्थित आदर्श ढाबा पर अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है। सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने तुरंत ढाबे पर छापा मारा। इस दौरान दो-तीन व्यक्ति यहां शराब पीते हुए मिले। आबकारी विभाग की टीम को देखकर शराब पी रहे लोग मौके से फरार हो गए।
आबकारी विभाग की टीम ने ढाबा चला रहे यासीन व आनंद से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह ढाबे पर लोगों को भोजन परोसने के साथ-साथ शराब पीने की सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं। टीम ने जब ढाबे में बने कमरे की तलाशी ली तो वहां से 12 टेट्रा पैक ट्विन टावर देसी शराब, एक पव्वा रॉयल स्टैग का बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ थाना दादरी में मुकदमा दर्ज कराया गया।
नोएडा के एक स्कूल से गायब हुई किशोरी, तलाश में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।