Wednesday, 16 October 2024

महागुन मंत्रा-2 के बायर्स का फूटा गुस्सा, बिल्डर के दफ्तर पर धरना

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग सोसाइटीज में फ्लैट्स की रजिस्ट्री को लेकर बायर्स का गुस्सा फूट पड़ा…

महागुन मंत्रा-2 के बायर्स का फूटा गुस्सा, बिल्डर के दफ्तर पर धरना

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग सोसाइटीज में फ्लैट्स की रजिस्ट्री को लेकर बायर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10 की महागुन मंत्रा-2 सोसाइटी के बायर्स ने फ्लैट मिलने के दो साल बाद भी रजिस्ट्री नहीं होने पर नोएडा के सेक्टर-63 स्थित दफ्तर पर धरना शुरू कर दिया है।

महागुन मंत्रा-2 सोसाइटी के फ्लैट बायर्स का कहना है कि कई बार टालने के बाद जुलाई माह में महागुन बिल्डर के एमडी अमित जैन के साथ उनकी बैठक हुई थी। जिसमें सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में रजिस्ट्री शुरू कराए जाने का वादा किया गया था। इसके बावजूद बिल्डर की तरफ से इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। बायर्स की तरफ से बार-बार याद दिलाने के बाद भी जब बिल्डर के कानों पर जूं नहीं रेंगी और सितंबर का पहला सप्ताह भी निकल गया तो गुस्सा फूट पड़ा।

महागुन मंत्रा-2 सोसाइटी के सौ से ज्यादा बायर्स बिल्डर के नोएडा के सेक्टर-63 स्थित दफ्तर पर पहुंचे और वहां धरना शुरू कर दिया। धरना देने पहुंचे लोगों में सोसाइटी के बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी शामिल हैं। बायर्स का कहना था कि अब वह तबतक नहीं जाएंगे जबतक कि रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती।

महागुन मंत्रा-2 बायर्स ने बताया कि सरकार की तरफ से पहल किए जाने के बावजूद बिल्डर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को शुरू नहीं कर रहा है। बॉयर्स ने बताया कि बिना रजिस्ट्री के फ्लैट्स की रीसेल में बिल्डर कई तरह के चार्ज लगाकर लाखों रुपए की वसूली फर्स्ट बायर्स से करता। इसी लालच में वह बायर्स को उनके ही फ्लैट्स पर अधिकार नहीं लेने दे रहा है। Greater Noida News

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा में बारिश से गिरा मकान, 7 लोग दबे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post