Greater Noida news

Greater Noida news : ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के मायचा गांव में बड़ा हादसा हुआ है। खबर आ रही है कि ग्रेटर नोएडा के मायचा गांव में खेत में काम कर रहे किसान को बिजली का करंट लग गया। जिसकी चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी है। जबकि उसकी बेटी भी गंभीर रूप से झुलस गई है। घायल लड़की को सिकन्द्राबाद के नवीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दनकौर थाना क्षेत्र के मायचा गांव में बड़ा हादसा हुआ

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के मायचा गांव में बड़ा हादसा हुआ है। मायचा गांव में खेत में दवा छिड़कते समय खंभे से जुड़े तार से करंट लग जाने के कारण सतीश पुत्र सुखपाल निवासी मायचा को करंट लग गया। इस हादसे में सतीश न्की मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि उसकी बेटी 18 वर्षीय शिवानी झुलस गई। मौके पर थाना दनकौर पुलिस पहुंच गयी है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। किसान की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को रखकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग से कई बार शिकायत की गई थी। Greater Noida news

ट्रेन पकड़ने से पहले जान लें किराया! लंबी दूरी की यात्रा बनी और महंगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।