Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : बिल्डर की ठगी का शिकार हुआ नौसेना कर्मी

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा में कुछ तथाकथित बिल्डर तमाम तरह से लोगों को ठगने का काम करने में लगे हुए। बिल्डर की ठगी का शिकार हुए हैं भारतीय नेवी के एक जवान ने थाना फेस-3 में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त का आरोप है की नोएडा प्राधिकरण की फर्जी एनओसी दिखाकर बिल्डर ने उसे विवादित जमीन पर बना फ्लैट बेच दिया। हैरानी की बात यह रही कि उक्त फ्लैट पर हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने लोन भी स्वीकृत कर दिया।

प्राधिकरण की फर्जी एनओसी दिखा विवादित फ्लैट बेचा

हरेंद्र सिंह ने दर्ज शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में भारतीय नेवी में लोनावाला पुणे महाराष्ट्र में कार्यरत है। उसने वर्ष 2017 में बिक्रलैंड डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड से ग्राम बसई बुराउद्दीन नगर में बनी मल्टी स्टोरी में एक फ्लैट खरीदा था। फ्लैट खरीदने के दौरान बिल्डर ने उसे नोएडा प्राधिकरण द्वारा जारी की गई एनओसी दिखाई। इस एनओसी में साफ लिखा था कि उक्त बिल्डिंग की जमीन पर नोएडा प्राधिकरण का कोई बकाया नहीं है।

Greater Noida News :

हरेंद्र सिंह के मुताबिक बिल्डर ने उन्हें हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से 18 लाख रुपए की धनराशि का लोन भी स्वीकृत करा दिया। कुछ समय बाद उसे पता चला कि जिस जमीन पर इमारत बनी हुई है उसका विवाद नोएडा प्राधिकरण में चल रहा है। इसके बाद उसने संपत्ति पर लिए गए लोन की किस्त देनी बंद कर दी। हरेंद्र सिंह के मुताबिक इस पूरी धोखाधड़ी में बिल्डर के साथ-साथ हाउसिंग फाइनेंस कंपनी भी शामिल है। लोन स्वीकृत करने से पूर्व हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने तमाम तरह की जांच पड़ताल करने की बात कही थी और इसकी एवज में उसे बाकायदा फीस की वसूली भी की थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Noida News : पूर्व एकाउंटेंट ने हड़पे कंपनी के 20 लाख रुपये

 

Exit mobile version