Site icon चेतना मंच

NBCC की लापरवाही से बढ़ी होम बायर्स की मुश्किलें! नहीं हो रही कोई सख्त कार्रवाई

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : NBCC की लापरवाही के कारण होम बायर्स को न केवल अधूरे कार्यों की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि अब लिफ्टों की घटिया क्वालिटी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। हाल ही में J ब्लॉक की एक नई लिफ्ट की बेल्ट उतर गई जिससे लिफ्ट में 4 लोग 15-20 मिनट तक फंसे रहे।

अधूरे कार्यों पर नहीं दिया जा रहा ध्यान

NBCC ने भले ही नए प्रोजेक्ट्स शुरू कर दिए हों लेकिन पुराने प्रोजेक्ट्स में छोड़े गए अधूरे कार्यों और सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश लिफ्ट एक्ट के तहत लिफ्ट्स में कैमरा, इंटरकॉम और अन्य सभी सुरक्षा उपकरण अनिवार्य हैं, लेकिन इन सुविधाओं की अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसके अलावा, बारिश के मौसम में कई लिफ्टों में पानी चला जाता है, जिससे वे खराब हो जाती हैं और उनकी मरम्मत पर भारी खर्च आता है।

चलते-चलते रुक जाती है लिफ्ट

यह भी गंभीर चिंता का विषय है कि नई लिफ्टें चलते-चलते रुक जाती हैं, लेकिन इसका कोई स्थायी समाधान न तो NBCC ने दिया है और न ही संबंधित मेंटेनेंस एजेंसी द्वारा इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम उठाए गए हैं। हाल ही में, गोल्फ होम्स में B2 टॉवर की एक लिफ्ट शाम 5 बजे अचानक से अटक गई जिसमें पांच होम बायर्स फंस गए। उन्हें बाहर निकालने के बाद वे पूरी तरह से डर और सदमे की स्थिति में थे, लेकिन इन घटनाओं के बावजूद NBCC ने इस गंभीर मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की।

अब होम बायर्स की उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट

NBCC द्वारा नियुक्त FMS एजेंसी भी सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लगातार अनदेखा कर रही है, जिससे होम बायर्स की चिंताएं और बढ़ रही हैं। अब होम बायर्स को सुप्रीम कोर्ट से ही उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का समाधान निकलेगा और उन्हें सुरक्षित और पूरी तरह से तैयार घरों में रहने का अधिकार मिलेगा।

हाईकोर्ट के कटघरे में जल्द खड़ा होगा नोएडा प्राधिकरण! करोड़ों के घोटाले की जांच करेगी CBI

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version