Site icon चेतना मंच

वैभव हत्याकांड में आया नया मोड़, पुलिस अभी तक नहीं ढूंढ पाई शव

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दनकौर के एक व्यापारी अरूण सिंघल के बेटे वैभव सिंघल की हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में अब सोशल मीडिया पर आरोप लगाए गए है कि 22 जनवरी को रामोत्सव का जश्न मनाने पर 30 जनवरी को वैभव की हत्या की गई थी।

Greater Noida News

वैभव की हत्या करने वाले आरोपित दूसरे समुदाय के है। इससे व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्ट पुलिस सिस्टम वैभव का शव तलाशने में नाकाम साबित हो रहा है।

परिजनों ने पुलिस आयुक्त से की मुलाकात

वैभव का शव नहीं मिलने को लेकर व्यापारियों और परिजनों का पुलिस के खिलाफ चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। वहीं  परिजन और व्यापारियों के समूह ने शनिवार को पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की। पुलिस आयुक्त ने परिजनों और व्यापरियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। हालांकि मुलाकात के बाद भी व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं किया है।

अभी तक शव नहीं हुआ बरामद

आपको बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपितों को तो गिरफ्तार किया। लेकिन वैभव का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है। शव को बरामद करने के लिए 50 अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए गए है। आरोपितों ने हत्या करने के बाद शव को गंग नहर में फेंकने की बात पुलिस पूछताछ में कही है।

बाजार बंद कर प्रदर्शन कर रहे व्यापारी

पुलिस की कार्यशैली से अंसुष्ट व्यापारी चार दिन से बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहे है। अब व्यापारी के साथ क्षेत्र के लोग भी धरने में पहुंच रहे है। हालांकि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने आश्वासन दिया है कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवाकर हत्यारोपितों को सख्त सजा दिलाई जायेगी। ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म के व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि यदि जल्द ही पुलिस शव को तलाश नहीं पाती है तो 12 फवरी के बाद आंदोलन किया जाएगा।

सीएम को घटना से कराया अवगत

प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बिलासपुर में हुई घटना के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया। नंदी ने पीड़ित पक्ष को आश्वस्त किया है कि आरोपितों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि उसकी सात पुश्तें याद रखेंगी। घटना के बाद से वैश्य समाज में रोष है। धरने पर बैठे स्वजन ने कहा है कि पुलिस वैभव का चरित्र हनन करने में जुटी है। पुलिस हर बार कह रही है कि वह माज को ब्लैकमेल कर रहा था।

क्या है पूरी घटना?

बिलासपुर के व्यापारी अरूण सिंघल के बेटे वैभव का 30 जनवरी को अपहरण कर उसके ही दोस्त माज पठान ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दावा किया कि माज की महिला मित्र के कुछ फोटो वैभव के मोबाइल में थे। फोटो डिलीट करने को लेकर विवाद शुरू हुआ और माज ने वैभव की हत्या कर दी थी। बुधवार को पुलिस ने माज को गिरफ्तार किया था। पुलिस मुठभेड़ में माज को गोली लगी थी।

एडिशनल डीसीपी ने कही ये बात

इस मामले को लेकर ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने कहा कि वैभव के शव को तलाश करने की कोशिश लगातार जारी है। इस मामले में पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होने बताया कि गंगनहर में वैभव के शव की तलाश करने के लिए 50 अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए गए है।

Kisan Andolan: दिल्ली की सीमा पर बड़ी सुरक्षा, 50 कंपनियों की हुई तैनाती

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version