Greater Noida News : निरंकारी मिशन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए प्रोजेक्ट अमृत-2025 के तहत जलाशयों की सफाई अभियान की शुरूआत की। इस मुहिम में ग्रेटर नोएडा शाखा द्वारा बाराही मेला तालाब, सूरजपुर- ग्रेटर नॉएडा में जलाशय की सफाई का अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों निरंकारी स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस सफाई अभियान में निरंकारी स्वयंसेवकों के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी भी सफाई अभियान में शामिल हुए।
बड़ी संख्या में निरंकारी स्वयंसेवकों ने जलाशय की सफाई की
इस सफाई अभियान के दौरान ग्रेटर नोएडा शाखा के मुखी श्री गजराज सिंह भाटी जी और सेवादल के संचालक श्री हरि भान सिंह जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में निरंकारी स्वयंसेवकों ने जलाशय की सफाई की व जलाशय से प्लास्टिक, कचरा और अन्य अपशिष्ट सामग्री हटाई, जिससे पानी की गुणवत्ता में सुधार हो सके। विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे बिलासपुर चेयरमैन श्री संजय भैया ने अभियान की सराहना की।
समाज में पर्यावरणीय जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम
मंदिर प्रमुख महंत श्री ब्रह्म गिरी महाराज ने अपने संबोधन में कहा, यह अभियान न केवल जलाशयों की सफाई के लिए है, बल्कि यह पूरे समाज में पर्यावरणीय जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर श्री केडी गुज्जर हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री, निरंकारी सेवादल से अशोक कुमार, कंचन मित्तल, शिल्पा कल्याणिया और अन्य जागरूक नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। निरंकारी मिशन द्वारा किए गए इस प्रयास को समाज के विभिन्न हिस्सों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और यह साबित हुआ कि सामूहिक प्रयास से बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं। Greater Noida News
सीआईएसएफ संभालेगी जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।