Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा फेज-2 तक पहुंच आसान करने के लिए परी चौक से पिलखुआ तक 105 मीटर सड़क का काम जल्द शुरू हो सकता है। इस सड़क पर जमीन की बाधा को दूर करने के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों की टीम एलाइनमेंट पर अध्ययन कर रही है। मास्टर प्लान 2031 में भी सड़क के लिए आरक्षित जमीन पर एलाइनमेंट तैयार किया जा रहा है। हालांकि, इसके रास्ते में आने वाले अंसल बिल्डर से भी प्राधिकरण जमीन लेगा। इसके अलावा बड़े हिस्से का अधिग्रहण भी किया जाएगा। प्राधिकरण ने इसके लिए एक टीम का भी गठन कर दिया गया है। उम्मीद है कि इस परियोजना को मार्च से धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
रोड बनाने का जल्द शुरू होने जा रहा
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने परी चौक से अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट से होते हुए मेट्रो डिपो से बोड़ाकी तक 105 मीटर चौड़ी सड़क बनी है। इस सड़क को ग्रेटर नोएडा-फेज-2 तक विस्तार की योजना है। इस सड़क को हापुड़, पिलखुवा, गुलावठी बाईपास से जोड़ा जाना है। इसके लिए प्राधिकरण ने कुछ साल पहले 11 गांवों में जमीन खरीदी थी। मगर, उस वक्त फंड की कमी के चलते इस परियोजना को रोक दिया गया था। यहां बता दें कि 105 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए 98 एकड़ जमीन की जरूरत है और इसका दो तिहाई जमीन अंसल एपीआई मेगा पोलिश प्रोजेक्ट से ली जानी है। बाकी की जमीन को प्राधिकरण अधिग्रहित करेगा। ग्रेटर नोएडा की 105 मीटर रोड को भी एनएच-91 से जोड़ा जा रहा है, जिससे दादरी एवम ग्रेटर नोएडा फेज-2 के क्षेत्रों से एमएमटीएच के बीच आवाजाही आसान हो जाएगी। 105 मीटर रोड को एनएच-91 से जोड़ने के लिए 60 मीटर चौड़ी रोड बनाने का जल्द शुरू होने जा रहा है। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। ग्रेटर नोएडा फेज-2 इसी तरफ बसाने की योजना पर काम चल रहा है।
जीटी रोड-परी चौक से जुड़ेगा एमएमटी
105 मीटर सड़क के जरिए ही बोड़ाकी के मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब और दादरी के मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब की कनेक्टविटी परी चौक और जीटी रोड से हो जाएगी। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा फेज-2 में धीमी पड़े विकास कार्य को भी गति मिलेगी। कारण, रेलवे लाइन पार अब तक गगनचुंबी इमारतों और विकास से जुड़ी अन्य परियोजनाओं की शुरुआत नहीं है। ऐसे में इस कनेक्टविटी से फेज-1 और दो के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा। लक्ष्मी वीएस, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेनो ने बताया कि हमारी टीम 105 मीटर सड़क के एलाइंगेट पर काम कर रही है और जल्द ही इसे तय कर लिया जाएगा। जमीन के लिए बिल्डर से वार्ता चल रही है। हमारी एक टीम इस परियोजना को धरातल पर उतारने पर जुटी है।
छह लेन के आरओबी से कई शहरों की पहुंच होगी आसान
ग्रेटर नोएडा के पल्ला के पास रेलवे लाइन पार करने के लिए छह लेन का ओवरब्रिज निर्माण चल रहा है। 194 करोड़ रुपये की इस परियोजना में 75 करोड़ रुपये ग्रेटर नोएडा और माही डीएफसीसी वहन कर रहा है। वर्ष 2026 में इस ओवरब्रिज का निर्माण पूरा होने की संभावना है। इसके निर्माण के बाद जीटी रोड से ग्रेटर नोएडा, दिल्ली गुड़गांव समेत तमाम शहरों के लोगों का पहुंचना आसान हो जाएगा। इसके अलावा ग्रेनो, दिल्ली, नोएडा से अलीगढ़, बुलंदशहर, सिकंदराबाद समेत तमाम बड़े शहरों के लिए जाने की दूरी भी कम हो जाएगी। अभी लोगों के पास यह सुविधा नहीं है। Greater Noida News
जेवर एयरपोर्ट से अप्रैल में उड़ान की घोषणा पर लगी मुहर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।