Sunday, 15 September 2024

ग्रेटर नोएडा के प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास, भारत को दिलाया स्वर्ण

Greater Noida News : पेरिस पैरालंपिक-2024 में ग्रेटर नोएडा के जेवर निवासी पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने इतिहास रचते हुए…

ग्रेटर नोएडा के प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास, भारत को दिलाया स्वर्ण

Greater Noida News : पेरिस पैरालंपिक-2024 में ग्रेटर नोएडा के जेवर निवासी पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने इतिहास रचते हुए देश व गौतमबुद्धनगर के निवासियों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने पुरूष ऊंची कूद प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है। भारत के पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में दमदार प्रदर्शन करते हए शुक्रवार को स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने पुरुष ऊंची कूद टी-44 स्पर्धा के फाइनल में 2.08 मीटर का स्कोर कर पहला स्थान प्राप्त किया और भारत को 26वां पदक दिलाया। पेरिस पैरालंपिक में अब भारत के कुल छह स्वर्ण पदक हो गए। हैं।

टोक्यो में प्रवीन ने जीता था रजत Greater Noida News

पेरिस से पहले टोक्यो में भी प्रवीण कुमार ने पदक जीता था। उन्होंने 2.07 मीटर की छलांग लगाकर नए एशियाई रिकार्ड के साथ रजत पदक जीता था। अब उन्होंने अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए पेरिस पैरालंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीतकर तिरंगा लहराया। मरियप्पन थंगवेलु के बाद पैरालंपिक में पुरुष ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पैरा एथलीट हैं।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर के पास जेवर से लगभग 6 किमी दूर यमुना के खादर स्थित गोविंदगढ़ गांव के प्रवीण कुमार को प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान 2016 से ऊंची कूद का शौक लगा था। जिसके बाद स्कूल ने 2016 से ही प्रवीण कुमार को स्कूल और उसके बाद जिला स्तर पर खिलाया। इन प्रतियोगिताओं में लगातार जीत हासिल करने के बाद प्रवीण ने 2017 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित 22वें सीबीएसई क्लस्टर और उसके बाद नेशनल एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक हासिल किया।

जिसमें प्रवीण ने 1.84 मीटर की छलांग लगाई। 2018 में प्रवीण कुमार को स्कूल की तरफ से खेलो इंडिया के तहत विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भेजा गया जहां लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया। वर्ष 2019 में दुबई में आयोजित सीनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीत के साथ ही प्रवीण कुमार का चयन टोक्यो में होने वाले पैरालंपिक 2020 के लिए हुआ और उन्होंने रजत पदक जीता। अब पेरिस में प्रवीण ने स्वर्ण जीता है।

जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दी बधाई

पेरिस पैराओलंपिक-2024 में ग्रेटर नोएडा के पैरा एथलीट प्रवीण कुमार की इस उपलब्धि पर जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर प्रवीण कुमार को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि स्टार एथलीट प्रवीण कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी64 फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। मेरी विधानसभा क्षेत्र ज़ेवर के प्रवीण कुमार ने 2.08 मीटर के शानदार प्रयास के साथ एक नया एरिया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए आपको हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

कोच डा. सत्यपाल ने बदल दी दुनिया

गाजियाबाद के एक खेल आयोजन में प्रवीण की मुलाकात कोच डॉ. सत्यपाल से हुई थी। उनके कहने पर पैरों के बल ही प्रवीण ने करीब 1.8 मीटर छलांग लगाई थी। इसे देखकर डॉ. सत्यपाल ने उसे प्रशिक्षण देने का फैसला कर लिया था। कोच ने उसे दिल्ली बुलाया और अपने कोटला स्थित फ्लैट की चाभी दे दी। प्रवीण चार वर्षों से लगातार दिल्ली में रहकर ही प्रशिक्षण ले रहे थे। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1