Greater Noida News : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 45,148.41 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार है। पहले 43,750 करोड़ रुपये लक्ष्य दिया गया था। इससे 280 परियोजनाओं पर काम हो सकेगा। 1,32,663 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सभी परियोजनाओं को एलओआई जारी कर दिए गए हैं। परियोजनाओं के बनते ही रोजगार की संभावनाएं बनेंगी और लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर भूमि उपलब्ध कराई जाए
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर भूमि उपलब्ध कराई जाए। ताकि निवेशकों को किसी प्रकार की अड़चन न हो और परियोजनाओं की शुरुआत समयबद्ध तरीके से हो सके। परियोजनाओं के लिए समय पर जमीन उपलब्ध होने से इन्हें बनाने और शुरू करने में देरी नहीं होगी। इसके साथ ही परियोजनाओं के बन जाने से रोजगार का सृजन भी होगा। Greater Noida News
28 एकड़ में लगने जा रही सेमीकंडक्टर यूनिट
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि सेक्टर-28 में करीब 28 एकड़ में फॉक्सकॉन और एचसीएल संयुक्त उपक्रम के रूप में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने जा रही है। भारत सरकार से अनुमति मिल चुकी है। गुजरात, असम के बाद यूपी तीसरा राज्य है, जहां सेमीकंडक्टर का निर्माण होगा। हीरानंदानी समूह की कंपनी भी 125 एकड़ में सेमीकंडक्टर परियोजना लगाएगी। इसकी अनुमति राज्य सरकार से उन्होंने मांगी है। Greater Noida News
योगी सरकार की बड़ी पहल, श्रद्धालुओं को कराएगी धार्मिक यात्रा, देगी 10 हजार रुपए
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।