Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा में बिल्डर के खिलाफ धरना जारी, किसानों ने किया ये बड़ा ऐलान

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी के निवासियों और भारतीय किसान यूनियन (बलराज) ने मोर्चा खोल रखा है। बताया जा रहा है बिल्डरों के खिलाफ 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना जारी है। इस मामले में किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों का हल नहीं निकला जाएगा तब तक यह धरना जारी रहेगा। इसके साथ ही किसानों ने 13 सितंबर को धरना स्थल पर महापंचायत करने का ऐलान भी कर दिया गया है।

ग्रेटर नोएडा के निवासियों की समस्या Greater Noida News

आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी में करीब 2000 शिक्षित और प्रतिष्ठित परिवार रहते हैं। सोसायटी में बिल्डर की ओर से कई दिक्कतें है। साथ ही सोसायटी के प्रशासनिक नियमों का भी खुलेआम उल्लंघन होता है। सोसायटी के अंदर अवैध निर्माण कर बिल्डर करोड़ों रुपये कमा रहा है, इसके बारें में सोसायटी निवासियों ने कई बार प्रशासन से शिकायत भी की है। इसके बाद भी बिल्डर ने कोई कार्रवाई नहीं की।  यह धरना लगातार 19 दिनों से चल रहा। अनिश्चितकालीन धरने के दौरान उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

सोसायटी निवासियों की समस्या का नहीं निकल रहा समाधान

वहीं इस मामले में एक सोसायटी निवासी का कहना है कि एनडीएस सिक्योरिटी कंपनी की लचर सुरक्षा व्यवस्था के चलते आए दिन सोसायटी के अंदर कोई घटना घटित हो जाती है। इसी कारण सोसायटी निवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कई बार सोसायटी निवासियों ने एनडीएस सिक्योरिटी कंपनी को हटाने की मांग करते आए है, लेकिन बिल्डर मनमाने तरीके से निवासियों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा की रिहायशी सोसायटी में दर्दनाक हादसा, बालकनी से गिरा लड़का और फिर…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version