Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद की ओर सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। एक मूर्ति चौक से शाहबेरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक होते हुए NH-9 तक एक 6 लेन की एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी जोरों पर है। यह करीब 4 किलोमीटर लंबी सड़क ग्रेटर नोएडा वेस्ट को सीधे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे-9 से जोड़ेगी।
400 करोड़ की परियोजना
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मार्च में इस अहम परियोजना को मंजूरी दी थी। करीब 400 करोड़ रुपये की लागत वाली इस सड़क के लिए NHAI को प्रस्ताव भेजा गया है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए बजट जारी कर दिया गया है और रिपोर्ट आने में 4-5 महीने का वक्त लग सकता है।
भीड़ और जाम का मिलेगा समाधान
एक मूर्ति चौक से लेकर NH-9 तक का इलाका ट्रैफिक दबाव से जूझता है। यहां कई बड़ी रिहायशी सोसाइटियां स्थित हैं और यातायात का भार लगातार बढ़ रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है, जिससे ट्रैफिक और तेजी से बढ़ेगा। ऐसे में यह एलिवेटेड रोड भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने में कारगर साबित होगी।
20 लाख की आबादी को होगा फायदा
प्रस्तावित सड़क 130 मीटर चौड़ी सड़क से शुरू होगी और शाहबेरी व क्रॉसिंग रिपब्लिक होते हुए NH-9 तक जाएगी। अगले 10 वर्षों में इस क्षेत्र की आबादी 15 से 20 लाख तक पहुंचने का अनुमान है, ऐसे में यह एलिवेटेड रोड भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है।
तीन प्राधिकरणों की साझेदारी
इस परियोजना को ‘रीजनल कनेक्टिविटी रोड’ का दर्जा दिया गया है, जिसमें ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना प्राधिकरण के बीच वित्तीय साझेदारी की योजना है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक नोएडा और यमुना प्राधिकरण, GNIDA के क्षेत्र में होने की वजह से फंडिंग को लेकर अनिच्छुक हो सकते हैं।
अंडरपास का भी काम जारी
ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हाल ही में इटेड़ा राउंडअबाउट से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा किया है। इसके साथ ही गौर चौक के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर एक अंडरपास का काम भी तेजी से जारी है।
अब नहीं लगेगा रोज का जाम, नोएडा की नई रोड बदल देगी ट्रैफिक का नक्शा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।