Site icon चेतना मंच

कार सवार रईसजादों ने पेट्रोल पंप पर किया हंगामा, फि‍र हुआ कुछ ऐसा

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। तुगलपुर में स्थित पेट्रोल पंप पर हुए मामूली विवाद के बाद दो कारों में सवार रईसजादों ने सेल्समैन के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मियों ने तीन युवकों को मौके पर ही दबोच लिया जबकि अन्य फरार हो गए।

कार सवार युवकों ने की मारपीट

मूल रूप से ग्राम कसेरा थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ निवासी रोहित चौधरी ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह तुगलपुर स्थित भारत पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत है। बीती रात्रि बिना नंबर के स्विफ्ट कार तथा एक मर्सिडीज़ कार पंप पर पहुंची। दोनों कारों में कई युवक सवार थे। इन युवकों ने कार में पेट्रोल डालने को कहा। स्विफ्ट कार के पीछे खड़ी मर्सिडीज़ के चालक को उन्होंने कार आगे बढ़ाने को कहा तो चालक व उसके साथी आग बबूला हो गए। सभी युवक कार से नीचे उतर आए और गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान स्विफ्ट कार से भी कुछ युवक उतरे और उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। उसने जब इस बात का विरोध किया तो दोनों कार सवार युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

Greater Noida News in hindi

अन्य पंपकर्मियों ने तीन युवकों को दबोचा

मौके पर मौजूद अन्य पंपकर्मियों ने तीन युवकों को दबोच लिया। जबकि अन्य फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी खुद को एक स्थानीय नेता का जानकार बता रहे थे। पकड़े गए आरोपियों को थाना नॉलेज पार्क पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम अभिजीत निवासी ग्राम खानपुर, सचिन बैसला निवासी ग्राम घिटोरा बागपत व अमन निवासी सरिता विहार दिल्ली बताये।

ग्राहक के रूप में आया जालसाज आईफोन ले उड़ा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version