Saturday, 14 September 2024

ग्रेटर नोएडा में आवारा जानवर बने जानलेवा, हुई मौत

Greater Noida News : नोएडा व ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर आवारा जानवर काल बनकर घूम रहे है। ग्रेटर नोएडा…

ग्रेटर नोएडा में आवारा जानवर बने जानलेवा, हुई मौत

Greater Noida News : नोएडा व ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर आवारा जानवर काल बनकर घूम रहे है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मुकदर्शक बने बैठे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी आवारा घूम रहे पशुओं की समस्या का समाधान करने में असफल साबित हो रहे है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है जहां बुधवार शाम को काम से लौट रहे युवक पर यह काल मौत बनकर उसके सामने आ गया।

क्या है पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर आवारा जानवर लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। आए दिन सड़क हादसे में आवारा जानवर लोगों की मौत का कारण बनते जा रहे हैं। बुधवार को बाइक पे सवार एक युवक थाना कासना क्षेत्र के सिरसा गोल चक्कर के पास सड़क पर आवारा सांड से टकरा गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।मौक़े पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस का बयान

ग्रेटर नोएडा के थाना कासना के प्रभारी ने बताया कि बुधवार को सिरसा कट के पास मोटरसाइकिल सवार युवक गुजर रहा था तभी सामने से आ रहे आवारा सांड से टकरा कर अनिआंत्रित होकर गिर गया। युवक की पहचान सुमित (25 ) निवासी मायचा के रूप में हुई है। टक्कर लगने से सुमित के सर में भी गंभीर चोट आयी थी।मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई। सुमित की मौत के बाद घर में मातम पसरा है। Greater Noida News

निवेश के प्रस्ताव को धरातल पर उतारने में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त: नंदगोपाल नंदी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1