Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर में अनेक प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं। इसी प्रकार के एक कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर नोएडा में स्थित आई बिजनेस इंस्टीट्यूट (IBI) में किया गया। इस मौके पर IBI में देश भर के अनेक प्रतिष्ठिïत कॉलेजों के छात्र तथा छात्राएं एकत्रित हुए। इस आयोजन में आए छात्र तथा छात्राओं को देखकर लग रहा था कि मानो पूरे देश के छात्र ग्रेटर नोएडा में आ गए हों।
ग्रेटर नोएडा के IBI में हुआ रौनक 2025 का आयोजन
ग्रेटर नोएडा में स्थापित IBI में हर साल वार्षिक उत्सव का आयोजन नए थीम पर होता है। IBI के 2025 के वार्षिक उत्सव समारोह का नाम रौनक 2025 रखा गया था। गे्रटर नोएडा शहर में आयोजित रौनक 2025 में अनेक प्रकार की गतिविधियों को शामिल किया गया था। इस अवसर पर IBI के छात्र-छात्राएं, अध्यापक तथा प्रबंधक देशभर से आए हुए छात्र तथा छात्राओं को गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए नजर आए। इस विषय में IBI की प्रवक्ता वैशाली ने बताया कि रौनक 2025 का बहुत ही सफल आयोजन किया गया है।
इस प्रकार हुआ ग्रेटर नोएडा में रौनक का आयोजन
आपको बता दें कि आई बिजनेस इंस्टिट्यूट (IBI) ग्रेटर नोएडा में शनिवार को वार्षिक महोत्सव ‘रौनक 2025’ का भव्य आयोजन हुआ। इस बार का थीम था — “Innovate for an Inclusive Future: People, Planet & Prosperity” कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।रौनक 2025 ने न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि विविधता, समावेशन और नवाचार के मूल्यों को भी उजागर किया। इस अवसर पर थिएटर क्लब की भी औपचारिक रूप से शुरुआत की गई, जिससे संस्थान की सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। फेस्ट में बैटल ऑफ बैंड्स, रैप वॉर, इंस्ट्रूमेंटल वागांजआ, डिबेट, बिज़नेस क्विज, डांस, सॉंग, और अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।संस्थान के निदेशक मंडल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “रौनक सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारे विद्यार्थियों की नेतृत्व क्षमता, रचनात्मक सोच और सामाजिक चेतना का उत्सव है। थिएटर क्लब की स्थापना से छात्रों को आत्म-अभिव्यक्ति का एक नया मंच मिला । Greater Noida News
UP Board Result 2025: नतीजों पर सस्पेंस जारी, 54 लाख छात्र इंतज़ार में
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।