Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा के ‘श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल’ में छात्रों को सैनिकों की वेशभूषा में देख हुए उत्साहित

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्थित श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल में नए ऑडिटोरियम हॉल ‘श्री आकाश गंगा’ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनकी याद में ‘वीरों के वीर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ग्रेटर नोएडा स्थित श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल में नए ऑडिटोरियम हॉल श्री आकाश गंगा का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आईएएस अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने किया।

श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल मनाया कारगिल दिवस

इस अवसर पर कारगिल दिवस के सम्मान में विद्यार्थियों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम ‘वीरों के वीर’ प्रस्तुत किया गया। जिसमें 1999 के कारगिल युद्ध का सजीव मंचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील कुमार सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रस्तुतियां बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के साथ ही उन्हें अपने इतिहास तथा देश की सीमाओं पर सैनिकों के बलिदान के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण स्तर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को पूर्ण रूप से खिलने का मौका दिया जाए तो निश्चित रूप से वे सफलता प्राप्त करते हैं।

ये लोग रहे शामिल

छोटे कलाकारों ने सैनिकों की वेशभूषा में कारगिल युद्ध के महत्वपूर्ण क्षणों का जीवंत चित्रण किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को देखकर हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ‘मुंशी जी’, उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, निदेशक निशांत सिंह, श्रीमती वंदना सिंह, श्रीमती शेफाली सिंह एवं डॉ जयकुमार सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति राणा, श्रीमती ज्योति रॉय तथा श्री राम एजुकेयर लिमिटेड के प्रतिनिधि राजेंद्र शाह, श्रीमती निधि व छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे। Greater Noida News

मानव रचना स्कूल के छात्र बोले, सीमाओं के प्रहरियो तुम्हें प्रणाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version