Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा में हथियारबंद बदमाशों का आतंक, लाखों रुपये की चोर कर हुए फरार

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हथियारबंद बदमाशों का आतंक देखने को मिला। जहां एक ग्रेटर नोएडा के एक घर का दरवाजा तोड़कर घुसे आधा दर्जन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि इन हथियारबंद बदमाशों ने लाखों की ज्वेलरी और कैश लूटकर मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का जायजा लिया और मौके से फरार हथियारबंद बदमाशों की तलाश में जुट गई। घटना के अनावरण के लिए सात टीमों का गठन किया गया है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

घर का ताला तोड़कर की चोरी

आपको बता दें कि यह पूरी घटना ग्रेटर नोएडा के इकोटेक की बताई जा रही है। आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने सरस्वती एन्क्लेव में स्थित घर की जो हालत की है। उससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जिस शख्स के घर लूट हुई है उसका नाम विनीत है। इस मामले की जानकारी देते हुए विनीत ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ बाहर गोलगप्पा खाने गया था।

चोरी कर बदमाश हुए फरार

जब वापस घर लौटा तो देखा कि मकान की लाइट जली हुई थी। शक होने पर उसने बाहर रखे डंडे को अपने हाथ में लिया और अंदर गया। जैसे ही विनीत घर के अंदर गया तो देखा कि हथियारबंद बदमाश खड़े हुए थे और गेट भी टूटा हुआ था। विनीत के बताया कि बदमाशों ने उसे देखते उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह चिल्लाया और बाहर की ओर भागा। तब तक बदमाश लगभग 7 लाख की ज्वेलरी और कैश लूट कर दूसरे रास्ते से भाग चुके थे। सभी बदमाशों के पास तमंचा, चाकू था और सभी बदमाश नकाबपोश थे।

पुलिस ने शुरू की जांच

वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए ज्वाइंट सीपी हरि मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही इकोटेक थर्ड थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घर की जांच-पड़ताल की गई। पीडित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। हमारी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल को से बहुत मजबूत और पुख्ता साबूत मिले हैं। घटना के वर्कआउट के लिए सात टीम में लगाई गई है।आसपास के सीसीटीवी कैमरो की जांच की जा रही है। Greater Noida News

तेज बारिश ने ग्रेटर नोएडा में बरपाया कहर, विशालकाय पेड़ गिरने से गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version