Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र स्थित जिला न्यायालय में एक केस की पैरवी कर लौट रहे अधिवक्ता के साथ विपक्षियों ने गाली- गलौच की। अधिवक्ता का आरोप है कि आरोपियों ने सार्वजनिक तौर पर उसे जातिसूचक शब्दों से भी संबोधित किया।
अधिवक्ता को दी भद्दी-भद्दी गालियां
थाना सूरजपुर में दर्ज कराई रिपोर्ट में अधिवक्ता सुभाष कुमार ने बताए कि वह 30 जुलाई की दोपहर को एडीजे पंचम के न्यायालय में विचाराधीन क्रिमिनल रिवीजन सुभाष कुमार बनाम उत्तर प्रदेश सरकार आदि में पैरवी कर वापस अपने चेंबर आ रहा था। जैसे ही वह सीजेएम कोर्ट के सामने पहुंचा तो उक्त क्रिमिनल रिवीजन में विपक्षी पक्ष का राजेश कुमार ठाकुर उसके पुत्र लव कुमार ठाकुर निवासी पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट साइट सी ग्रेटर नोएडा तथा एक अन्य व्यक्ति ने उसे भद्दी भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी।
जान से मारने की धमकी देकर आरोपी हुए फरार
उसने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने खुलेआम जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया। अधिवक्ता का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। मौके पर पहुंचे अन्य अधिवक्ताओं ने उसे आरोपियों के चंगुल से बचाया। जिसके बाद तीनों आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। Greater Noida News
सख्ती के बावजूद लोग अपने घरों में पाल रहे मौत का सामान, पिटबुल ने फिर खेला खूनी खेल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।