Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में स्थित जिला कचहरी में एक खास अदालत लगने वाली है। गौतमबुद्धनगर जिले की जिला कचहरी में लगने वाली इस खास अदालत में अनेक सालों से चल रहे मुकदमें चुटकियों में निपट जाएंगे। यदि आपका भी कोई मुकदमा चल रहा है तो आप इस खास अदालत में जरूर जाएं।
लगेगी लोक अदालत
पूरे देश की कचहरियों (कोर्ट) में मुकदमें बढ़ते ही जा रहे हैं। मुकदमों की संख्या कम करने के मकसद से लोक अदालत लगाई जाती है। लोक अदालत का यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में स्थित जिला अदालत में 21 सितंबर को लोक अदालत लगाई जाएगी। लोक अदालत में वाहन चलाने वालों के चालान आसान तरीके से निपटाए जाते हैं। लोक अदालत में निपटने वाले चालान में जर्माना भी बहुत कम लगाया जाता है। वाहन चालान के अलावा लोक अदालत में पति-पत्नी के विवाद, दूसरे घरेलू झगड़े, मारपीट के साधारण केस, तलाक के मामलों के साथ ही साथ लेन-देन के मामले भी निपटाए जाएंगे। आपको भी इस प्रकार का कोई विवाद, कोर्ट केस अथवा मुकदमा चल रहा है तो आपको 21 सितंबर को ग्रेटर नोएडा स्थित जिला कचहरी में जाकर अपना मामला निपटा लेना चाहिए। लोक अदालत में वकील भी फ्री में आपका केस लड़ते हैं। Greater Noida News
बेनेट यूनिवर्सिटी के छात्र यश मित्तल के हत्यारोपियों पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।