Friday, 25 April 2025

ग्रेनो के सबसे स्मार्ट टाउनशिप में घर खरीदने का सपना जल्द होगा साकार

Greater Noida news : देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप में घर खरीदने का सपना जल्द साकार होने वाला है। दिल्ली-मुंबई…

ग्रेनो के सबसे स्मार्ट टाउनशिप में घर खरीदने का सपना जल्द होगा साकार

Greater Noida news : देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप में घर खरीदने का सपना जल्द साकार होने वाला है। दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) में विकसित इंटिग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में औद्योगिक इकाइयों के बसने का सिलसिला अब पूरा होने की कगार पर है। 332 एकड़ में होने वाले औद्योगिक विकास में अब 13 भूखंड को आवंटित किया जाना ही शेष है। औद्योगिक विकास के साथ ही अब इंटिग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेनो लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) अब 73 एकड़ में विकसित होने वाली चार अलग-अलग आवासीय परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की योजना में जुट गया है।

ग्रुप हाउसिंग योजना लॉन्च करने की तैयारी

दरअसल, 750 एकड़ में विकसित हो रही टाउनशिप में औद्योगिक इकाइयों के लिए 42 भूखंड तैयार किए गए हैं। इसमें 29 भूखंडों का आवंटन हो गया है और वर्तमान में चीन की हायर, चेनफेंग व फॉरमी और कोरिया की जे वर्ल्ड की बड़ी औद्योगिक इकाइयां संचालित भी रही हैं। इन इकाइयों में पांच हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं और 25 इकाइयों के आंवटन से यहां करीब 18 हजार रोजगार और सृजित होंगे। ऐसे में अब आईआईटीजीएनएल पहले ग्रुप हाउसिंग योजना लॉन्च करने की तैयारी में है।

अब 13 भूखंड को आवंटित किया जाना ही शेष

प्रेरणा सिंह, निदेशक, आईआईटीजीएनएल ने बताया कि औद्योगिक विकास में अब 13 भूखंड को आवंटित किया जाना ही शेष है। औद्योगिक विकास के साथ ही आईआईटीजीएनएल में 73 एकड़ में चार अलग-अलग आवासीय परियोजनाएं भी विकसित होंगी। हम इसके संपूर्ण विकास की योजना पर काम कर रहे हैं।
टाउनशिप में चार अलग-अलग आकार के प्लॉट उपलब्ध होंगे, जिनका आकार 34,500 से 94,000 वर्ग मीटर तक है। इस टाउनशिप में सबसे ज्यादा 5.5 एफएआर होने के कारण भूखंड के हिसाब से काफी ऊंची इमारतें बनने की उम्मीद है। इन चार प्लॉट से ही करीब 1,200 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान लगाया गया है।

एक माह में दिया जाता है पजेशन

आईआईटीजीएनएल की यह टाउनशिप प्लग एंड प्ले सिस्टम पर आधारित है। बिजली और पानी की 24 घंटे सप्लाई की व्यवस्था है। यह टाउनशिप आॅटोमेटेड वेस्ट कलेक्शन की सुविधा से युक्त है। इस तरह की टाउनशिप में निवेश करने के लिए कई निवेशक तैयार हैं। खरीदारों की भी काफी मांग है। इसीलिए ग्रुप हाउसिंग और वाणिज्य भूखंडों की योजना लाने की तैयारी है। यह सभी भूखंड पूर्ण रूप से विकसित किए जा चुके हैं। यहां आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक महीने में पजेशन दिया जाता है। Greater Noida news

पीएमओ की निगरानी में तैयार हुआ कैचअप प्लान

आईआईटीजीएनएल की 750 एकड़ की परियोजना में 38 एकड़ जमीन व्यावसायिक गतिविधियों के लिए भी आरक्षित है। 20 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों के जरिये 29 भूखंड आवंटित होने के बाद अब प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) इस टाउनशिप को पूरी तरह से विकसित करने की योजना में है। पिछले दिनों पीएमओ की टीम ने इस टाउनशिप का निरीक्षण किया था और इसमें व्यावसायिक व आवासीय गतिविधियों सहित पूरी टाउनशिप को विकसित करने का कैचअप प्लान मांगा है। आईआईटीजीएनएल ने छह माह में इसे पूर्ण विकसित करने कीयोजना बनाई है। Greater Noida news

खुशखबरी : भंगेल एलिवेटेड रोड मई से हो सकता है शुरू, जाम से मिलेगी राहत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post