Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी से लगातार लिफ्ट फंसने की घटनाएं सामने आती जा रही है। इस तरह से सोसाइटी की लिफ्ट अचानक रुक जाने से लोगों को जिन्दगी और मौत के बीच जूझना पड़ता है। इसी बीच ग्रेनो वेस्ट की एक और सोसाइटी से लिफ्ट फंसने का मामला सामने आया है।
महिला समेत बच्चा भी लिफ्ट में फंसा
घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौन्दर्यम सोसाइटी की बताई जा रही है। जहां 20वीं मंजिल पर अचानक लिफ्ट अटक गई। फिलहाल काफी मशक्कत के लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में गार्ड काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोलकर लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाल रहा है। लोगों को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो एक ही परिवार के हो।
15 मिनट तक फंसी रही लिफ्ट
बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौन्दर्यम सोसाइटी में लिफ्ट लगभग 15 मिनट तक फंसी रही। जिसमें महिला समेत बच्चा, बुजुर्ग और एक पुरुष भी शामिल है। फिलहाल गार्ड द्वारा चारों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं आए दिन लिफ्ट फंसने से सोसाइटी के लोगों के दहशत का माहौल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों से लिफ्ट फंसने के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन इसके बावजूद किसी तरह का एक्शन नहीं लिया जा रहा है।
नोएडा मेट्रो के स्मार्ट कार्ड रिचार्ज होने में आया टेक्निकल फॉल्ट, टिकट खरीदें यात्री
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।